
करियर डेस्क. CBSE board 2021 practical exam date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (CBSE) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सभी संबद्ध स्कूलों में 1 मार्च से शुरू की जाएंगी। हालांकि इस साल स्टूडेंट्स की कोई भी प्रैक्टिकल क्लासेज नहीं हुई हैं इसलिए मार्च में एग्जाम लेने पर अभी मुश्किल हो सकता है।
10वीं और 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू की जाएंगी जबकि स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल एग्जाम को आयोजित कर सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल न खुलने की स्थिति में मार्क्स देने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है।
इंटरनल असेसमेंट से भी हो सकता है मूल्यांकन
बोर्ड ने ये भी कहा है कि अगर स्थानीय प्रशासन स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं देता है प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित नहीं हो पाएंगे। इसके विकल्प में छात्रों का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट के जरिए किया जाएगा। लेकिन स्कूल इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें खुलने की अनुमति दे दी जाए ताकि प्रैक्टिकल परीक्षा को पूरा किया जा सके।
कई राज्य दे चुके हैं स्कूल खोलने का आदेश
अब तक कर्नाटक, महाराष्ट्र और असम जैसे राज्यों ने दसवीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोले जाने की अनुमति दी है लेकिन दिल्ली जैसे कई राज्यों ने अभी स्कूलों को न खोलने का फैसला लिया है। इन राज्यों में भी स्कूलों को उम्मीद है कि उन्हें खोलने का आदेश सरकार दे देगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi