शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- इस तरह हम CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर रहे हैं, कृपया आश्वस्त रहें, हमने पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले। गुड लक!
करियर डेस्क. CBSE Board 10th-12th datesheet Released: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आज मंगलवार शाम 5 बजे जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने लाइव सेशन के द्वारा छात्रों को संबोधित किया और परीक्षा को लेकर मेहनत करने की सीख के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। टाइम-टेबल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स परीक्षाओं के लिए विषयवार तैयारी कर सकेंगे। परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा के बाद लाखों बोर्ड स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- इस तरह हम CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर रहे हैं, कृपया आश्वस्त रहें, हमने पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले। गुड लक!
शिक्षा मंत्री ने लाइव सेशन में छात्रों को एग्जाम का प्रेशर न लेते हुए बिना हाइपर हुए मस्ती से परीक्षाओं की तैयारी करने को प्रेरित किया। उन्होंने अॉनलाइन एजुकेशन में बच्चों के बढ़-चढ़ भाग लेने को भी सराहा है। उन्होंने बच्चों को कोविड के भय को भी मन से निकाल देने की बात कही। आश्वासन दिया कि माननीय प्रधानममंत्री दो-दो किवड वैक्सीन ले आए हैं ऐसे में कोरोना का डर मन से निकाल दें। परीक्षा के समय कोविड गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा। आपको परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत शुभकामनाएं मुझे उम्मीद है आप सभी इस समय का सदुपयोग करेंगे।
वेबसाइट पर जारी होगी डेटशीट
बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स इसे CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
यहां डायरेक्ट लिंक पर देखें 10वीं क्लास की डेटशीट
यहां डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें 12 क्लास की डेटशीट
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
कब रिलीज होंगे एडमिट कार्ड
हाल-फिलहाल अभी एडमिट कार्ड रिलीज होने को लेकर जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो सीबीएसई बोर्ड के एडमिट कार्ड अप्रैल के महीने में रिलीज हो सकते हैं। अपडेट्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
मई में होंगी परीक्षाएं
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर को एक लाइव वेबिनार के जरिए CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। इसके मुताबिक इस साल बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी। जबकि, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा।
ऑफलाइन होंगी परीक्षाएं –
सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे। दरअसल हर स्टूडेंट के पास ऑनलाइन एग्जाम देने के संसाधन नहीं होते, इस बात को मद्देनजर रखते हुए परीक्षाएं ऑफलाइन ही करायी जाएंगी। कोरोना के कारण इस साल परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के सवाल उठ रहे थे जिन्हें पर शिक्षा मंत्री ने नकार दिया।
सिलेबस में की गई 30% कौटती
इस साल बोर्ड परीक्षा में सिलेबस को भी तीस प्रतिशत कम किया गया है। कोविड गाइडलाइंस के साथ परीक्षाएं आयोजित होंगी। मास्क, सैनिटाइजर के साथ इस बार कक्षा में नियमित बच्चों को बैठाने की परमिशन है।