CBSE 10th Result 2022 : सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी

शुक्रवार सुबह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के नतीजों के ऐलान के बाद दोपहर 2 बजे 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोलनंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

करियर डेस्क : सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) भी जारी कर दिया है। कुल 94.40 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। सीबीएसई ने इस बार 10वीं टर्म-1 परीक्षा को 30 परसेंट और टर्म-2 को 70  प्रतिशत वेटेज दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

10वीं में भी छात्राएं अव्वल
12वीं की तरह सीबीएसई 10वीं में भी छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्रों को मुकाबले उनका रिजल्ट अच्छा आया है। 95.21 प्रतिशत लड़कियां और और 93.80 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। यानी कि लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 1.41 प्रतिशत बेहतर है। बता दें कि पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग परसेंटेज 4.64 प्रतिशत कम हुआ है।

Latest Videos

64 हजार से ज्यादा छात्रों को 95 से ज्यादा मार्क्स
इस साल सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में 64 हजार 908 छात्र-छात्राओं को 95 या उससे ज्यादा प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। जबकि 2 लाख 36 हजार 993  स्टूडेंट्स ने 90 या उससे ज्यादा परसेंट अंक हासिल किया है। वहीं अगर रीजन वाइज की बात करें तो पटना रीजन का रिजल्ट 97.65 प्रतिशत, प्रयागराज रीजन का 94.74 प्रतिशत, नोएडा का 96.08 परसेंट अजमेर का 98.14  प्रतिशत, भोपाल रीजन का रिजल्ट 93.33 फीसदी और सबसे खराब गुवाहाटी का सिर्फ 82.23 प्रतिशत ही आया है।

How To Check CBSE 10th Result 2022

कब हुआ थे एग्जाम
कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ी थी। इसलिए बोर्ड ने इस बार दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित कीं। 10वीं की टर्म 2 के एग्जाम 24 मई 2022 को समाप्त हुए थे। उसके बाद से ही छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2022 पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुई थी। जिसका रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है। जानकारी यह भी मिल रही है कि बोर्ड अगले सेशन से एक ही टर्म में परीक्षाओं का आयोजन करेगा।

इसे भी पढ़ें
CBSE 12th Result 2022 : इस बार नहीं जारी होगी टॉपर्स लिस्ट, यहां जानें कैसे तैयार हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट

CBSE 12th Result 2022 Declared Live : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच