CBSE 12th Result 2022 : इस बार नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट, यहां जानें कैसे तैयार हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में एक बार फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 

करियर डेस्क : तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने शुक्रवार सुबह 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 92.71 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर है। बोर्ड की तरफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। सिर्फ 0.1 प्रतिशत छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ये वो छात्र होंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा नंबर हासिल किया है। बता दें कि पिछले साल 2021 में कोरोना के चलते एग्जाम नहीं हो सके थे। तब भी टॉपर्स और मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई थी। पिछले साल 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 

कैसे तैयार हुआ CBSE 12वीं का रिजल्ट
स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल भी था कि दो टर्म में आयोजित परीक्षाओं में मार्किंग कैसे होगी। बोर्ड ने रिजल्ट में टर्म-1 की परीक्षा का 30 प्रतिशत और टर्म-2 परीक्षा का 70 प्रतिशत वेटेज दिया है। इसी के हिसाब से फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है। वहीं प्रैक्टिकल के नंबर दोनों टर्म में बराबर-बराबर लिया गया है। इस बार के रिजल्ट में 33 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स मिले हैं।

Latest Videos

114 सब्जेक्ट्स का रिजल्ट घोषित
बता दें कि इस साल 12वीं में 114 सब्जेक्ट्स में परीक्षा का आयोजन हुआ था। इन सभी विषयों का परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं, 10वीं में 74 विषयों की परीक्षा कराई गई थी। आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी होगा। 12वीं के नतीजों की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 प्रतिशत रहा है, जबकि केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट 97.04 फीसदी। सभी जोन में त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे बेहतर आया है। 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी। 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 

इसे भी पढ़ें
CBSE 12th Result 2022 Declared Live : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास

CBSE 12th Result 2022 : इन 3 तरीकों से आसानी से चेक कर सकते हैं सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, फटाफट नोट कर लें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह