CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद

Published : Jan 10, 2026, 12:51 PM IST

CBSE Psycho Social Counseling 2026: सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के बोर्ड छात्रों के लिए फ्री Psycho-Social Counseling सेवा शुरू की। जानें 24×7 IVRS, टेली-काउंसलिंग और डिजिटल रिसोर्सेज के जरिए कैसे पाएं एग्जाम स्ट्रेस से राहत।

PREV
15

CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2026 देने वाले छात्रों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए एक नई पहल की है। इस पहल के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड की वार्षिक फ्री Psycho-Social Counseling Services शुरू की है। यह सर्विस छात्रों को 17 फरवरी से शुरू होने वाले बोर्ड थ्योरी एग्जाम 2026 को स्ट्रेस फ्री होकर और आत्मविश्वास के साथ देने में मदद करेगी। यह सर्विस 1 जून 2026 तक उपलब्ध है। आगे पढ़ें CBSE की Psycho-Social Counseling के तहत बोर्ड स्टूडेंट्स को कहां- कैसे और क्या-क्या मदद मिलेगी।

25

24×7 टोल-फ्री IVRS सेवा (1800-11-8004): छात्र और माता-पिता किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। सेवा हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसमें छात्र स्ट्रेस-फ्री पढ़ाई के आसान टिप्स, टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट के उपाय, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब और CBSE से जुड़े जरूरी संपर्क जानकारी पा सकते हैं। IVRS सेवा का मकसद छात्रों को कभी भी तुरंत मदद उपलब्ध कराना है।

35

टेली-काउंसलिंग सर्विस: यह सर्विस 9:30 बजे से 5:30 बजे, सोमवार से शुक्रवार तक मिलेगी। इसमें छात्रों और माता-पिता को 73 प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स से बात करने का मौका मिलेगा। इसमें प्रिंसिपल्स, स्कूल काउंसलर्स, स्पेशल एजुकेटर्स, क्वालिफाइड साइकॉलॉजिस्ट्स शामिल हैं। 61 काउंसलर भारत में और 12 काउंसलर नेपाल, जापान, कतर, ओमान और UAE में हैं। यह सर्विस छात्रों को डिटेल और अलग-अलग तरह से मेंटल सपोर्ट देती है।

45

डिजिटल रिसोर्सेज: यह सर्विस CBSE की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर छात्रों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट, प्रभावी पढ़ाई की तकनीक, इमोशनल वेल-बीइंग जैसी संक्षिप्त और आसान कंटेंट उपलब्ध है। छात्रों को इसे पढ़कर अपनी पढ़ाई और मानसिक तैयारी दोनों में मदद मिल सकती है।

55

CBSE की यह Psycho-Social Counseling Services कब तक चलेगी: CBSE ने छात्रों और माता-पिता से अपील की है कि वे इन मुफ्त सेवाओं का पूरा लाभ लें। बोर्ड का उद्देश्य केवल परीक्षा की तैयारी नहीं, बल्कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और संतुलित विकास को भी सुनिश्चित करना है। छात्र इन सेवाओं की मदद से- एग्जाम स्ट्रेस कम कर सकते हैं, पढ़ाई को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं, आत्मविश्वास और मानसिक स्पष्टता के साथ एग्जाम दे सकते हैं। यह सर्विस 1 जून 2026 तक उपलब्ध है। कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी छात्र और उनके माता-पिता इसका लाभ ले सकते हैं।

सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories