
करियर डेस्क. देशभर में कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं की घोषिणा कर दी हैं। सीबीएसई ने इसके लिए टाइम-टेबल भी जारी कर दिया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chattisgarh board) ने 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट को लेकर बड़ा एलान किया है।
बोर्ड के अनुसार इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार नहीं होगी। इस बार परीक्षा में शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही लिस्ट तैयार की जाएगी, वहीं प्रावीण्य सूची में आने पर बोनस अंक की गणना नहीं की जाएगी।
क्या है बोनस मार्क्स?
दरअसल राज्य में एनसीसीसी, स्काउट गाइड और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक दिए जाने का प्रावधान है। इन विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक मिलते हैं जो इस साल 2021 में नहीं दिए जाएंगे।
ऐसा महामारी के बीच हो रही परीक्षा के कारण किया जा रहा है। कोरोना के कारण इस वर्ष खेल प्रतियोगिताओं सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन नहीं हो पाया। इस कारण इस बार बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक नहीं दिए जाएंगे।
बोनस अंक से फेल नहीं होते कैंडिडेट्स
पिछले साल बोर्ड परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में बोनस अंकों की वजह से कई विद्यार्थियों को जगह मिली थी। इससे कैंडिडेट्स की मेरिट बेहतर हो जाती है साथ ही वे विषयों में कम अंक होने पर भी फेल नहीं हो पाते।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi