Vyapam की तर्ज पर होगी इन कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा, ‘कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड‘ का होगा गठन

Published : Sep 25, 2021, 03:34 PM ISTUpdated : Sep 25, 2021, 03:41 PM IST
Vyapam की तर्ज पर होगी इन कर्मचारियों की भर्ती  परीक्षा, ‘कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड‘ का होगा गठन

सार

कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, व्यापम की तर्ज पर विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों की पूर्ति के लिए चयन परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेगा।

करियर डेस्क। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों सहित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं कोरबा जिले मे तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर निवासी युवाओं की भर्ती के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया है। 

तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों की होगी भर्ती
कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, व्यापम की तर्ज पर विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों की पूर्ति के लिए चयन परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेगा। बस्तर, सरगुजा सहित संबंधित जिलों में कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन एवं इसकी कार्य प्रणाली के निर्धारण के संबंध में बस्तर संभाग के कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। 

व्यापम की परीक्षा प्रणाली का होगा अनुसरण
बैठक में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भर्ती किए जाने के लिए सामान्य नियमावली को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कमिश्नर चुरेंद्र ने बताया कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड में व्यापम की परीक्षा प्रणाली को अपनाते हुए रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। 
कलेक्टरों ने दिए सुझाव
इस बैठक में सभी कलेक्टरों से नियमावली, परीक्षा प्रणाली, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के पाठ्यक्रम पर अपने सुझाव दिए। बैठक में कमिश्नर  चुरेंद्र ने जिलों में चयन प्रक्रिया हेतु परीक्षा केंद्रों का चिन्हांकन के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि बस्तर संभाग के स्थानीय निवासियों के लिए प्रथम चरण में भर्ती के लिए राज्य शासन को भेजे गए प्रस्ताव में स्वीकृति उपरांत भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। 

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए