Vyapam की तर्ज पर होगी इन कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा, ‘कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड‘ का होगा गठन

कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, व्यापम की तर्ज पर विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों की पूर्ति के लिए चयन परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेगा।

करियर डेस्क। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों सहित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं कोरबा जिले मे तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर निवासी युवाओं की भर्ती के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया है। 

तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों की होगी भर्ती
कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, व्यापम की तर्ज पर विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों की पूर्ति के लिए चयन परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेगा। बस्तर, सरगुजा सहित संबंधित जिलों में कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन एवं इसकी कार्य प्रणाली के निर्धारण के संबंध में बस्तर संभाग के कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। 

Latest Videos

व्यापम की परीक्षा प्रणाली का होगा अनुसरण
बैठक में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भर्ती किए जाने के लिए सामान्य नियमावली को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कमिश्नर चुरेंद्र ने बताया कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड में व्यापम की परीक्षा प्रणाली को अपनाते हुए रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। 
कलेक्टरों ने दिए सुझाव
इस बैठक में सभी कलेक्टरों से नियमावली, परीक्षा प्रणाली, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के पाठ्यक्रम पर अपने सुझाव दिए। बैठक में कमिश्नर  चुरेंद्र ने जिलों में चयन प्रक्रिया हेतु परीक्षा केंद्रों का चिन्हांकन के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि बस्तर संभाग के स्थानीय निवासियों के लिए प्रथम चरण में भर्ती के लिए राज्य शासन को भेजे गए प्रस्ताव में स्वीकृति उपरांत भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh