रिटायर सैन्य-कर्मियों के लिए निकले 2,000 पदों पर भर्ती, 15 मार्च तक करें अप्लाई

नोटिफिकेशन के मुताबिक,  सिर्फ भारतीय सेना से रिटायर हो चुके सैन्य कर्मी ही, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 2000 पदों पर भर्तियां होंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है। 

करियर डेस्क.  CISF Recruitment 2021: अब आप सेना से रिटायर अधिकारी हैं जो आपके लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हाल ही में, एसआई/कार्यपालक SI (Exe.), एएसआई/कार्यपालक ASI(Exe.), हेड कांस्टेबल/जीडी और कांस्टेबल/जीडी के पदों पर भर्तियों निकाली हैं। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक,  सिर्फ भारतीय सेना से रिटायर हो चुके सैन्य कर्मी ही, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 2000 पदों पर भर्तियां होंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है। 

Latest Videos

अधिक जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन यहां पर पढ़ें!

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान रखें कि ये भर्तियां संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर की जाएंगी। 

इन पदों पर होंगी भर्तियां:

1. पद का नाम: एसआई/कार्यपालक SI (Exe.)

2 पद का नाम: एएसआई/कार्यपालक ASI(Exe.)

3. पद का नाम: हेड कांस्टेबल/जीडी 

4. पद का नाम: कांस्टेबल/जीडी

चयन प्रक्रिया 

चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां अलग-अलग CISF यूनिट्स में होंगी। आवेदन ईमेल के माध्यम से किया जाएगा और उम्मीदवार अपनी पसंद के हिसाब से तीन यूनिट्स के नाम दे सकते हैं। चयन के बाद उम्मीदवार को इन तीनों यूनिट्स में से किसी एक में नियुक्त किया जायेगा। जो यूनिट उम्मीदवारों की सबसे पहली पसंद है, उन्हें आवेदन भी उसी यूनिट में ईमेल करना होगा।  उम्मीदवारों को तय प्रारूप के फॉर्म को भरने के बाद, उसकी स्कैन कॉपी को जरूरी दस्तावेजों के साथ ईमेल करना है। 

अलग-अलग CISF यूनिट्स के ईमेल: 

 

 कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल