क्या है कॉसवर्ड प्रतियोगिता, जानें कैसे करेंगे रजिस्ट्रेशन और किसे मिलेगा ईनाम

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UCG) कॉसवर्ड प्रतियोगिता (Crossword Contest) का आयोजन करने जा रहा है।  इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 मार्च से शुरू हो गया है।

करियर डेस्क. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UCG) कॉसवर्ड प्रतियोगिता (Crossword Contest) का आयोजन करने जा रहा है।  इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 मार्च से शुरू हो गया है। ये प्रतियोगिता उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए हो रही है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नोटिश के अनुसार, ये प्रतियोगिता मार्च और अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं क्या है ये प्रतियोगिता और क्यों किया जा रहा है इसका आयोजन।

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: इन 6 बातों का रखें ध्यान, इंटरव्यू पैनल के साथ कभी नहीं करें बहस

Latest Videos

उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए राष्ट्रीय अंतर-कॉलेज क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2022  (NICE-22)  नामक एक राष्ट्रीय स्तर की क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। NICE-22 क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता मार्च और अगस्त 2022 के बीच तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता इस साल हाइब्रिड (ऑफलाइन-ऑनलाइन) मोड में आयोजित की जाएगी।

क्या है इसका मकसद
छात्रों के कौशल विकास को मजेदार और रोचक बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अंतर-महाविद्यालय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है। एआईसीटीई ने अपने बयान में कहा है कि कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में इस तरह का आयोजन करने से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की का विस्तार भी होगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्रीय दौर में पहुंचने वाली तीन टीमों को नकद पुरस्कार मिलेगा और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़ें- UPSC मेंस रिजल्ट के बाद जानें क्या होगा आगे की प्रोसेस, 5 अप्रैल से शुरू होंगे इंटरव्यू

कैंडिडेट्स कैसे करें रजिस्ट्रेशन (How To Registration)
रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट – good.crypticsingh.com पर जाएं।
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन वाले के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरें। इसके साथ ही  कॉलेज और विश्वविद्यालय आईडी कार्ड भरें।
सारी डिटेल्स भरने के बाद आप इसे सब्मिट कर दें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय