CSBC बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर वायरल, लीक करने वाले कैंडिडेट्स और एग्जामनर गिरफ्तार

Published : Jan 25, 2021, 01:04 PM IST
CSBC बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर वायरल, लीक करने वाले कैंडिडेट्स और एग्जामनर गिरफ्तार

सार

प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 24 जनवरी 2021 को आयोजित की गई। 

करियर डेस्क. CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल होमगार्ड चयन परीक्षा का पेपर वायरल होने की खबर सामने आई है। रविवार को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही पेपर लीक कर दिया गया और ये सभी जगह वायरल हो गया। खबरों के मुताबिक, पेपर कटिहार शहर के परीक्षा केंद्र उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय से वायरल हुआ। बहरहाल, पेपर लीक होने के मामले में संबंधित परीक्षार्थी और वीक्षक मिथिलेश कुमार राय को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। 

परीक्षार्थी विक्रम कुमार मंडल रौतारा थाना क्षेत्र के रमेली निवासी है। प्रशासन ने परीक्षार्थी विक्रम का मोबाइल जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है। बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 24 जनवरी 2021 को आयोजित की गई। 

दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 

प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। प्रशासन के मुताबिक़ प्रश्नपत्र वायरल मामले में उमा देवी मिश्रा गर्ल्स उच्च विद्यालय के अन्य शिक्षकों या किसी अन्य लोगों की संलिप्ता की भी जांच की जा रही है इस मामले की जांच में जो भी लोग दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कैसे लीक हुआ पेपर?

कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा अपने शेड्यूल टाइम 10.00 बजे से कथर के उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर शुरू हुई। केंद्र पर 208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से कक्षा संख्या 9 के एक परीक्षार्थी विक्रम ने मोबाइल से पेपर का फोटो खींच लिया जिसे बाथरूम में जाकर वायरल कर दिया जिसकी सूचना अन्य परीक्षार्थियों ने एग्जामनर से की जिन्होंने परीक्षार्थी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया।

परीक्षा रद्द होने पर कोई अपडेट नहीं

परीक्षा का पेपर वायरल हो जाने के बाद अभी तक परीक्षा को रद्द करने के संदर्भ में कोई अपडेट नहीं आया है।

PREV

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई