किस राज्य सरकार ने खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है? 10 अगस्त के करेंट अफयेर्स सवाल

प्रतियोगी परीक्षाओं यानि (competitive exam) जैसे UPSC, SSC, Railway, Indian Army, Bank आदि सभी तरह की परीक्षाओं में आपसे हाल-फिलहाल के GK से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। उसके लिए कैंडिडेट्स को रोजाना की खबरों पर पकड़ रखनी चाहिए। 

करियर डेस्क. current affairs questions in hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं यानि (competitive exam) जैसे UPSC, SSC, Railway, Indian Army, Bank आदि सभी तरह की परीक्षाओं में आपसे हाल-फिलहाल के GK से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। उसके लिए कैंडिडेट्स को रोजाना की खबरों पर पकड़ रखनी चाहिए। तैयारी के लिए छात्रों को डेली करेंट अफेयर्स क्विज हमेशा पढ़ना चाहिए। इससे आप कभी रूटीन की अपडेट से नहीं चूकते।

इसलिए हम आपको आज 10 अगस्त के करेंट अफेयर्स ( Current Affairs Questions) बता रहे हैं। इसमें टी-20 विश्व कप और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है-

Latest Videos

1.केंद्र सरकार ने देश में सैन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बाहर से आने वाले कितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है?
a. 105
b. 110
c. 120
d. 101

जवाब. d. 101

2.आईसीसी ने 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी निम्न में से किस देश को सौंपी है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. भारत
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान

जवाब. b. भारत

3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अगस्त 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन निम्न में से किस शहर में किया है?
a. जयपुर
b. कानपुर
c. दिल्ली
d. पटना

जवाब. c. दिल्ली

4.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में किसे शपथ दिलाई है?
a. गिरीश चंद्र मुर्मू
b. मनोज सिन्हा
c. सत्यपाल मलिक
d. मनोज तिवारी

जवाब. a. गिरीश चंद्र मुर्मू

5. किस राज्य के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे में दो पायलट सहित लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है?

a. कर्नाटक
b. केरल
c. असम
d. तमिलनाडु

जवाब. b. केरल

6.संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष निम्न में से किसे चुना गया है?
a. प्रो. प्रदीप कुमार जोशी
b. प्रो. राहुल त्यागी
c. प्रो. विक्रम सचदेवा
d. प्रो. अरुण अग्रवाल

जवाब. a. प्रो. प्रदीप कुमार जोशी

7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. दिल्ली
d. राजस्थान

जवाब. c. दिल्ली

8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत कितने लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है?
a. तीन लाख करोड़ रुपये
b. एक लाख करोड़ रुपये
c. चार लाख करोड़ रुपये
d. पांच लाख करोड़ रुपये

जवाब. b. एक लाख करोड़ रुपये

9.श्रीलंका में निम्न में से किसने चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
a. महिंदा राजपक्षे
b. रानासिंघे प्रेमदास
c. गोतबया राजपक्षे
d. रानिल विक्रमसिंघे

जवाब. a. महिंदा राजपक्षे

10.राष्ट्रीय हथकरघा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 मार्च
b. 12 अप्रैल
c. 20 मई
d. 7 अगस्त

जवाब. d. 7 अगस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज