
करियर डेस्क. Delhi Nursery EWS Admission 2021 Update: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं की निम्न आय वर्ग (EWS) कोटे से आरक्षित सीटों में दाखिले के लिए एक बार फिर अवसर दिया गया है। स्टूडेंट्स के अभिभावक इसके लिए 30 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
30 नवंबर तक किया जा सकेगा आवेदन
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की 25 फीसदी सीटें निम्न आय वर्ग (EWS) के लिए रिजर्व रहती हैं। इन सीटों के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय केंद्रीकृत आवेदन आमंत्रित करता है।
शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए पहली आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2020 में शुरू की गई थी। उसके बाद अब 24 नवंबर 2020 को आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है।
पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स या उनके अविभावक शिक्षा निदेशालय दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किये गए या अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें।
EWS/DG कैटिगरी के तहत आयु सीमा
| कक्षा | आयु |
| प्री स्कूल/नर्सरी | 3-5 साल |
| प्री प्राइमरी/KG | 4-6 साल |
| कक्षा 1 | 5-7 साल |
ड्रा 2 दिसंबर 2020 को
राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं की करीब 40 हजार से अधिक सीटें ईडब्लूएस (EWS) कोटे के लिए आरक्षित हैं।
इन सीटों पर EWS के कैंडिडेट्स के एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने पूर्व में दो ड्रा के बाद दाखिला दे चुका है, जबकि इसके बाद बची हुई सीटों के लिए निदेशालय ने फिर से आवेदन आमंत्रित किये हैं। जिसके आधार पर दाखिला के लिए निदेशालय 2 दिसंबर को ड्रा का आयोजन करेगा।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi