ECL Recruitment 2022 : माइनिंग सरदार के 313 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानिए वेतन और योग्यता

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) (ECL) में माइनिंग सरदार के 313 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। कैंडिडेट्स ईसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.gov.in  पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 5:00 AM IST / Updated: Feb 21 2022, 10:35 AM IST

करियर डेक्स : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) (ECL), में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, दरअसल ईसीएल ने माइनिंग सरदार (Mining Sirdar) के लिए 313 पदों पर वैकेंसी निकाली है।  कैंडिडेट्स ईसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.gov.in  पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवदेन करने का अंतिम तारीख 10 मार्च 2022 है। 

इस तरह से करें आवेदन 
-सबसे पहले आप ECL की ऑफिशियल वेबसाइट Easterncoal.gov.in पर जाएं।
-इसके बाद होमपेज पर मौजूद 'recruitment' पर क्लिक करें।
- एक फॉर्म ओपेन होगा, जिसे सावधानीपूर्वक भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म कम्पलीट होने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें- Job Alert: कोल इंडिया में चीफ और जनरल मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए चयन प्रक्रिया और कैसे करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता और वेतमान
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं की परीक्षा होना चाहिए। या उसके पास डीजीएमएस माइमिग सरदारशिप का प्रमाणपत्र हो। या फिर माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, डिग्री हो। या गैस टेस्टिंग का वैलिड स्रिटिफिकेट और वैलिड प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र हो। वहीं वेतमान की बात करें तो बेसिक पे हर माह 31852.56 रुपये है।

आयु सीमा
इस भर्ती के कैंडिडेट्स की उम्र आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

पदों का डिटेल्स
माइनिंग सरदार के पदों की बात करें तो समान्य वर्ग के लिए 127 पद,  इडब्लूएस के लिए 30 पद , ओबीसी के लिए 83 पद, एससी के लिए 46 पद और एसटी के लिए 23 पद हैं। कुल 313 पदों पर भर्ती होगी। 

यह भी पढ़ें-BECIL Recruitment 2022 : रेडियोग्राफर समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता, वेतन और अन्य डिटेल

Share this article
click me!