CBSE, ICSE 12वीं रिजल्ट में देरी से लेट हुआ लखनऊ यूनिवर्सिटी का नया सत्र, अब इस डेट से स्टार्ट होगा नया सेशन

Published : Jul 21, 2022, 04:32 PM ISTUpdated : Jul 21, 2022, 04:35 PM IST
CBSE, ICSE 12वीं रिजल्ट में देरी से लेट हुआ लखनऊ यूनिवर्सिटी का नया सत्र, अब इस डेट से स्टार्ट होगा नया सेशन

सार

अभी तक सिर्फ यूपी बोर्ड का ही रिजल्ट जारी किया गया है। सीबीएसई और सीआईएससीई के परिणाम का इंतजार है। नए सत्र 2022-23 में यूजी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ने आवेदन कर रखा है लेकिन 12वीं की मार्कशीट के बिना प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है।  

करियर डेस्क : CBSE और ICSE बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में देरी की वजह से लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) का नया सत्र करीब दो महीने लेट हो गया है। कोरोना के चलते पहले ही साल 2021-22 का सेशन काफी पीछे चल रहा था म अब इन बोर्ड्स के नतीजों ने शेड्यूल को बिगाड़ दिया है। दरअसल, विश्वविद्यालय में समय पर सत्र शुरू करने को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी थी। प्रवेश प्रक्रिया भी स्टार्ट होने वाली थी, लेकिन 12वीं के परिणाम लेट होने के कारण यूजी में प्रवेश नहीं लिया जा सकता।

30 जुलाई तक आवेदन
लखनऊ यूनिवर्सिटी और इससे सम्बद्ध सभी कॉलेज 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन की तारीख को 30 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। अब जब तक दोनों ही बोर्ड के रिजल्ट जारी नहीं हो जाते एडमिशन का प्रॉसेस आगे नहीं बढ़ेगा। बता दें कि अभी तक सिर्फ यूपी बोर्ड ने ही 12वीं के रिजल्ट का ऐलान किया है। ऐसे में जिन छात्रों ने एलयू में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे भी काफी असमंजस में दिखाई दे रहे हैं। सभी को सीबीएसई और आईसीएसी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार है।  

कब से शुरू होगा नया सत्र
संभावना जताई जा रही है कि जुलाई लास्ट तक सीबीएस और आईएससी दोनों ही बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी कर देंगे। जिसके बाद स्टूडेंट्स मार्कशीट अपलोड कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम की डेट जारी करेगा।  फिर करीब 15 दिनों तक काउंसिलिंग चलेगी और एडमिशन दिया जाएगा। इन सबके बाद 2022-23 यूजी फर्स्ट  सेमेस्टर की क्लासेस 15 सितंबर के आसपास शुरू हो जाएंगी। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भी विश्वविद्यालयों से अपील की है कि रिजल्ट आने तक प्रवेश प्रक्रिया को जारी रखें।  

इसे भी पढ़ें-
CBSE 12वीं रिजल्ट के बाद ही यूजी एडमिशन की लास्ट डेट निर्धारित करें कॉलेज और यूनिवर्सिटी- यूजीसी

DU,BHU,JNU समेत देश की 43 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर की 6 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, देखिए पूरी लिस्ट

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?