
करियर डेस्क : यूपी बोर्ड में नकल रोकने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। अगले साल 2023 में होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2023) में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार 58 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 10वीं-12वीं के इन छात्रों को नकल माफियाओं से बचाने 'नकल माफिया सिक्योर' आंसर शीट दी जाएगी। इस आंसर की से छेड़छाड़ करना संभव ही नहीं होगा। यह आंसरशीट पूरे यूपी में बांटी जाएगी। छात्रों को सलाह दी जा रही है कि अगर परीक्षा के दौरान उन्हें तुरंत यह शीट न मिले तो इसकी शिकायत करें।
अब नहीं होगी धांधली
बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को जो आंसर शीट अब दी जाएगी, वह पुरानी से बिल्कुल ही अलग होगी। नई आंसरशीट की कॉपी धागों से सिली हुई रहेगी। जबकि पुरानी में सभी पेज स्टेपल रहते थे। इसका फायदा यह होगा कि नकल माफिया किसी भी बच्चे की कॉपी के कवर पेज को बदल नहीं पाएंगे और धांधली नहीं होने पाएगी। दरअसल पहले यह होता था कि नकल माफिया किसी भी अच्छे छात्र की कॉपी का कवर पेज बदलकर अपने बच्चे में लगा देते थे। इसी से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।
दो साल से चल रहा है प्लान
बता दें कि यूपी बोर्ड के बच्चों को किसी तरह की धांधली से बचाने के लिए दो साल पहले यानी 2020 से ही यह प्रयोग चल रहा है। पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उसी साल परीक्षा में यह कॉपी दी गई थी। तब 10 जिलों में ये कॉपियां दी गई थी। जिसमें प्रयागराज, मथुरा, बलिया, जौनपुर, हरदोई आजमगढ़, गाजीपुर, कौशांबी, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर शामिल थे। इसकी सफलता के बाद अब सभी 75 जिलों में इसे बांटा जाएगा।
इसे भी पढ़ें
CBSE के 34 लाख छात्रों के लिए बड़ी अपडेट : इस दिन जारी होगी बोर्ड एग्जाम 10वीं-12वीं की डेटशीट
MPBSE 10th-12th Exam 2022 Dates: अब 13 फरवरी से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें हर एक डिटेल्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi