यूपी बोर्ड में नकल रोकने का फुलप्रूफ प्लान: अब 10वीं-12वीं के छात्रों को दी जाएगी 'सिक्योर आंसर शीट'

यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों की कॉपी को नकल माफियाओं से बचाने के लिए सिक्योर आंसरशीट तैयार किया गया है। अगले साल होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में ये कॉपियां छात्र-छात्राओं को दी जाएगी। दो साल पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रयोग में लाया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2022 8:33 AM IST

करियर डेस्क : यूपी बोर्ड में नकल रोकने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। अगले साल 2023 में होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2023) में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार 58 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 10वीं-12वीं के इन छात्रों को नकल माफियाओं से बचाने 'नकल माफिया सिक्योर' आंसर शीट दी जाएगी। इस आंसर की से छेड़छाड़ करना संभव ही नहीं होगा। यह आंसरशीट पूरे यूपी में बांटी जाएगी। छात्रों को सलाह दी जा रही है कि अगर परीक्षा के दौरान उन्हें तुरंत यह शीट न मिले तो इसकी शिकायत करें।

अब नहीं होगी धांधली
बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को जो आंसर शीट अब दी जाएगी, वह पुरानी से बिल्कुल ही अलग होगी। नई आंसरशीट की कॉपी धागों से सिली हुई रहेगी। जबकि पुरानी में सभी पेज स्टेपल रहते थे। इसका फायदा यह होगा कि नकल माफिया किसी भी बच्चे की कॉपी के कवर पेज को बदल नहीं पाएंगे और धांधली नहीं होने पाएगी। दरअसल पहले यह होता था कि नकल माफिया किसी भी अच्छे छात्र की कॉपी का कवर पेज बदलकर अपने बच्चे में लगा देते थे। इसी से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। 

Latest Videos

दो साल से चल रहा है प्लान
बता दें कि यूपी बोर्ड के बच्चों को किसी तरह की धांधली से बचाने के लिए दो साल पहले यानी 2020 से ही यह प्रयोग चल रहा है। पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उसी साल परीक्षा में यह कॉपी दी गई थी। तब 10 जिलों में ये कॉपियां दी गई थी। जिसमें प्रयागराज, मथुरा, बलिया, जौनपुर, हरदोई आजमगढ़, गाजीपुर, कौशांबी, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर शामिल थे। इसकी सफलता के बाद अब सभी 75 जिलों में इसे बांटा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें
CBSE के 34 लाख छात्रों के लिए बड़ी अपडेट : इस दिन जारी होगी बोर्ड एग्जाम 10वीं-12वीं की डेटशीट

MPBSE 10th-12th Exam 2022 Dates: अब 13 फरवरी से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें हर एक डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ