2025 में करियर ग्रोथ के लिए कौन-सी डेटा साइंस मास्टर्स डिग्री है बेस्ट?

Published : Sep 08, 2025, 11:25 AM IST

Top 5 Online Masters in Data Science Programs 2025: डेटा साइंटिस्ट्स की बढ़ती डिमांड के बीच, जानिए 2025 में करियर को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कौन से ऑनलाइन मास्टर्स इन डेटा साइंस प्रोग्राम्स बेस्ट हैं। टॉप यूनिवर्सिटीज और उनके फ्लेक्सिबल कोर्स।

PREV
18
बढ़ती ही जा रही है डेटा साइंटिस्ट्स की डिमांड

आज की दुनिया में डेटा ही सबकुछ है। चाहे वो बिजनेस हो, हेल्थकेयर, बैंकिंग, ई-कॉमर्स या फिर सोशल मीडिया। हर जगह डेटा का इस्तेमाल बड़े फैसले लेने के लिए किया जा रहा है। यही वजह है कि डेटा साइंटिस्ट्स की डिमांड पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है। कंपनियों को ऐसे प्रोफेशनल्स चाहिए जो बिग डेटा को समझ सकें, एनालिसिस कर सकें और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ काम कर सकें। 

28
टॉप यूनिवर्सिटीज और उनके ऑनलाइन डेटा साइंस प्रोग्राम्स

अगर आप भी इस तेजी से बढ़ते करियर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो ऑनलाइन मास्टर्स डिग्री इन डेटा साइंस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इसे घर बैठे अपनी सुविधा के हिसाब से कर सकते हैं। जानिए डेटा साइंस में कौन-सी ऑनलाइन मास्टर्स डिग्री सबसे बेहतर है? टॉप यूनिवर्सिटीज और उनके ऑनलाइन डेटा साइंस प्रोग्राम्स।

38
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले- मास्टर ऑफ इंफॉर्मेशन एंड डेटा साइंस

अगर आप पहले से कहीं काम कर रहे हैं और करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो ये कोर्स आपके लिए परफेक्ट है। इसमें डेटा इंजीनियरिंग, रिसर्च डिजाइन और लीडरशिप स्किल्स पर खास फोकस किया गया है। सबसे अच्छी बात ये है कि क्लासेस ऑनलाइन लाइव होती हैं और कोर्स टेक्निकल के साथ-साथ एथिकल पहलुओं पर भी ध्यान देता है।

48
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी– मास्टर ऑफ साइंस इन डेटा साइंस

ये कोर्स बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा इंजीनियरिंग में एक्सपर्ट बनने वालों के लिए बढ़िया है। इसमें मशीन लर्निंग और कंप्यूटर साइंस के रियल-लाइफ एप्लिकेशन्स पढ़ाए जाते हैं। साथ ही, स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के रिसोर्सेज और नेटवर्किंग का भी फायदा मिलता है।

58
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी- ऑनलाइन मास्टर ऑफ साइंस इन डेटा साइंस

ये कोर्स टेक्निकल एक्सीलेंस के लिए जाना जाता है। इसमें मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस और बिग डेटा के बेसिक्स से लेकर एडवांस्ड लेवल तक पढ़ाया जाता है। यूनिवर्सिटी की फैकल्टी AI और इंजीनियरिंग में एक्सपर्ट हैं, जिससे स्टूडेंट्स को हाई-क्वालिटी नॉलेज मिलता है।

68
यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस एट अर्बाना-शैंपेन- मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस इन डेटा साइंस

अगर आप किफायती दाम में टॉप-लेवल ऑनलाइन डिग्री चाहते हैं, तो ये बेस्ट ऑप्शन है। इसे दुनिया के किसी भी देश से किया जा सकता है। कोर्स में मशीन लर्निंग मॉडल्स और बड़े डेटा सेट्स पर खास ध्यान दिया जाता है। इसकी फ्लेक्सिबल स्टडी मॉडल की वजह से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले स्टूडेंट्स भी इसे आराम से कर पाते हैं।

78
कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी- कम्प्यूटेशनल डेटा साइंस में ऑनलाइन मास्टर

यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए है जो कंप्यूटर साइंस और मशीन लर्निंग में गहराई से जाना चाहते हैं। इसमें आपको नए-नए कम्प्यूटेशनल टेक्निक्स सिखाए जाते हैं। कोर्स का करिकुलम दुनिया के कुछ बेहतरीन प्रोफेसर्स ने तैयार किया है। इसे करने के बाद ग्लोबल लेवल पर अच्छे जॉब्स के मौके मिलते हैं।

88
अपने करियर गोल्स के अनुसार सेलेक्ट करें कोर्स

कुल मिलाकर, किस यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन मास्टर्स डिग्री करनी है, ये पूरी तरह आपके करियर गोल्स पर निर्भर करता है। अगर आप टेक्निकल स्किल्स में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो कार्नेगी मेलॉन या जॉन्स हॉपकिन्स अच्छे रहेंगे। अगर करियर ग्रोथ और लीडरशिप रोल्स चाहिए, तो यूसी बरकेले का प्रोग्राम सही रहेगा। वहीं, नॉर्थवेस्टर्नऔर इलिनोइस जैसी यूनिवर्सिटीज फ्लेक्सिबल और प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए जानी जाती हैं। जो भी कोर्स चुनें, एक बात पक्की है, कि डेटा साइंस में मास्टर्स डिग्री आपको आने वाले सालों में हाई-क्वालिटी जॉब्स और बेहतर सैलरी दिलाने का रास्ता जरूर खोल देगा।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories