Admission Alert 2025: 10वीं-12वीं के बाद करें ये कोर्स, विजुअल मीडिया AI, टूल मेकिंग समेत यहां हैं मौके

Published : Jun 18, 2025, 09:43 AM IST
Admission Alert 2025 short term courses for 10th 12th pass

सार

Short Term Courses for 12th Pass: 10वीं, 12वीं के बाद आगे क्या करें ये सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि FTII पुणे में AI, MSME भोपाल में टूल मेकिंग या कोलकाता यूनिवर्सिटी से PhD के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। एडमिशन की पूरी जानकारी यहां चेक करें।

Admission Alert 2025: अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और अपनी पढ़ाई को एक नया मोड़ देना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के कई बड़े संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चाहे आपको फिल्म और मीडिया में करियर बनाना हो, तकनीकी फील्ड पसंद हो या रिसर्च में दिलचस्पी हो हर एक के लिए यहां बेहतरीन कोर्स का विकल्प मौजूद है। जानें कुछ प्रमुख कोर्स और संस्थानों के बारे में।

FTII पुणे में करें 'AI इन विजुअल मीडिया' का कोर्स

फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे में "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन विजुअल मीडिया" नाम का एक बेसिक कोर्स शुरू हो रहा है। यह शॉर्ट टर्म कोर्स है, जो 30 जून से 4 जुलाई तक ऑनलाइन चलेगा। इसमें केवल 20 सीटें हैं और क्लासेज हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगी। इस कोर्स के लिए 12वीं पास होना जरूरी है और उम्र 1 जून 2025 को 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। एडमिशन पहले आओ, पहले पाओ आधार पर मिलेगा। आवेदन की आखिरी तारीख 16 जून 2025, शाम 6 बजे तक है। अधिक जानकारी के लिए FTII Official Link पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- Pilot Salary: भारत में पायलट की सैलरी कितनी होती है? जानिए महिला और पुरुष की सैलरी में क्या है अंतर

MSME भोपाल में करें टूल एंड डाई मेकिंग और मेकाट्रॉनिक्स का डिप्लोमा

अगर आप टेक्निकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, भोपाल आपके लिए शानदार विकल्प है। यहां 4 साल का एडवांस डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग और 3 साल का डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स कोर्स ऑफर किया जा रहा है। दोनों कोर्सेस में 60-60 सीटें हैं। इसमें एडमिशन के लिए 10वीं पास और उम्र 15 से 22 साल (1 जुलाई 2025 तक) के बीच होनी चाहिए। दाखिला एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2025 है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट MSME Bhopal लिंक पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- अविका गौर से सगाई के बाद चर्चा में मिलिंद चंदवानी, कितने पढ़े-लिखे, जानिए क्या करते हैं?

कोलकाता यूनिवर्सिटी से करें बॉटनी में PhD

जो स्टूडेंट्स रिसर्च फील्ड में जाना चाहते हैं, उनके लिए कोलकाता यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट में PhD प्रोग्राम 2025 में एडमिशन खुला है। इसके लिए बॉटनी या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (कम से कम 55% अंक) होना जरूरी है। एडमिशन रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होगा। जिनके पास UGC/CSIR (JRF), NET, SLET, GATE, MPhil आदि की योग्यता है, वे सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन 18 जून 2025 तक निर्धारित फॉर्मेट में भेजना होगा।

ये भी पढ़ें- IOAA 2025: खगोल विज्ञान ओलंपियाड के लिए भारत के 5 छात्रों का चयन, जानिए कौन हैं ये होनहार

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए