बेंगलुरु की कायना खरे बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की मास्टर स्कूबा डाइवर

Published : Jun 15, 2024, 02:16 PM ISTUpdated : Jun 15, 2024, 02:47 PM IST
 Kyna Khare

सार

बेंगलुरु की 12 साल की लड़की कायना खरे ने दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला मास्टर स्कूबा डाइवर का खिताब अपने नाम कर लिया है। पानी के नीचे की दुनिया को जानने के उनके जुनून और कठिन मेहनत ने उन्हें यह उपलब्धी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Kyna Khare World Youngest Master Scuba Diver: बेंगलुरु की कायना खरे ने दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला मास्टर स्कूबा डाइवर होने का खिताब अपने नाम कर लिया है। भोपाल में जन्मी कायना ने यह उपलब्धी पानी के नीचे की दुनिया के प्रति अपने जुनून और कड़ी मेहनत से हासिल की है। सिर्फ 12 साल की उम्र में कायना ने कठिन डाइविंग कोर्स पूरी कर ली है और दुनिया भर में कई गोते लगाए हैं। कायना की स्कूबा डाइविंग जर्नी समुद्री जीवन और समुद्र के रहस्यों के बारे में जिज्ञासा से शुरू हुई। अपने परिवार और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों की टीम के सपोर्ट के साथ, कायना ने कठोर ट्रेनिंग ली और तेजी से एक के बाद एक डाइविंग खिताब अर्जित किये।

कायना खरे के पास हैं ये ट्रेनिंग सर्टिफिकेट्स

कायना खरे की उपलब्धियों में एडवांस ओपन वॉटर सर्टिफिकेशन, अंडरवाटर फोटोग्राफी, स्पेशल नाइट्रॉक्स डाइविंग, परफेक्ट बाउंस कंट्रोल, रेस्क्यू डाइवर ट्रेनिंग और कई विशेष कोर्स शामिल हैं। जो उन्होंने बहुत ही कम उम्र में हासिल कर लिये हैं। कायना ने इंडोनेशिया, मालदीव, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और भारत के विभिन्न स्थानों में 12 से अधिक नेशनलिस्ट ट्रेनर्स से ट्रेनिंग हासिल की है। जिसमें

  • बाली में कायना ने लॉडी और फिरमान सयाह (इंडोनेशिया) से गिली टी द्वीप पर डायवर्सिया स्कूल में अपना ओपन वॉटर सर्टिफिकेशन प्राप्त किया।
  • थाईलैंड के फिफी द्वीप पर, उन्होंने प्रिंसेस डाइवर्स के साथ गोता लगाया और नोएमी डुकॉम (फ्रांस), साल हर्जोग (स्विट्जरलैंड) और माइकल डेवी (यूके) के तहत अपना एडवांस्ड ओपन वॉटर सर्टिफिकेशन हासिल किया। उन्हें सी फ्रॉग डाइवर्स के सैमुअल क्विस्पे (स्पेन) से भी गाइडेंस मिला।
  • मालदीव में, कायना ने जापानी एक्सपर्ट टोमोयो के तहत ओशन पैराडाइज डाइवर्स में अपने स्किल को निखारा।
  • फिर उन्होंने डाइवइंडिया डाइवर्स, स्वराज द्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप में जयदीप कुडालकर के अधीन मास्टर डाइवर का अपना हाईएस्ट सर्टिफिकेशन हासिल किया, जिन्होंने उन्हें स्ट्रेस और रेसक्यू व रिएक्ट राइट सहित सबसे चुनौतीपूर्ण कोर्स सिखाए, जिससे उन्हें मास्टर डाइवर सर्टिफिकेट मिला।

साइक्लोन वेदर में पूरी की कठिन चुनौती

कायना ने कठिन साइक्लोन के दौरान अंडमान के हैवलॉक द्वीप से स्पेशल डाइव लगाकर सर्टिफिकेट भी हासिल किया है। इसमें 15 मीटर पानी के नीचे एक नकली रेस्क्यू मिशन शामिल था, जहां उसे एक लापता गोताखोर का पता लगाना था और एक घबराए हुए गोताखोर को बचाना था। इतना ही नहीं इस मिशन में उसे एक बेहोश गोताखोर पर सीपीआर भी करना था। यह सबकुछ साइक्लोन वेदर में पानी के अंदर करना बेहद कठिन काम है जिसे पूरा करने से पहले कायना ने कठिन ट्रेनिंग पूरी की थी।

मरीन बायोलॉजिस्ट बनना चाहती है कायना

कायना बड़ी होकर एक मरीन बायोलॉजिस्ट बनना चाहती है। सबसे कम उम्र की स्कूबा डाइवर बनने के लिए कायना ने कठिन मेहनत की। जिसमें समुद्र के सतह के ऊपर और नीचे दोनों किनारों, कक्षा और समुद्र के अंदर की चुनौतियों को पूरा करना थका देने वाले काम थे। सब कुछ पूरा करने में उन्हें महीनों की ट्रेनिंग, इंटरनेशनल जर्नी और टेस्ट पास करने पड़े लेकिन कायना अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रही और सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें

UPSC CSE prelims 2024, साथ ले जाना न भूलें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स

मोदी सरकार 3.0 में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मंत्री कौन, देखें लिस्ट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?