Bihar Home Guard Bharti 2025: 15,000 होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई, उम्र सीमा 40 साल

सार

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होम गार्ड में 15,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिना लिखित परीक्षा, सिर्फ फिजिकल टेस्ट से सेलेक्शन होगा। इच्छक व योग्य कैंडिडेट 16 अप्रैल तक onlinebhg.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बिहार सरकार ने होम गार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया onlinebhg.bihar.gov.in वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

Bihar Home Guard Jobs Who can apply: कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए केवल बिहार के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार सिर्फ अपने जिले के लिए आवेदन कर सकते हैं, किसी अन्य जिले के लिए किया गया आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

Latest Videos

बिहार होम गार्ड भर्ती: योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी (Bihar Home Guard Bharti 2025 Education Qualification, Age Limit, Salary)

ध्यान रखें कि बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास (इंटरमीडिएट) होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट को लेवल-3 यानि पे-स्केल-5200 रुपए से 20200 रुपए के तहत सैलरी मिलेगी।

बिहार होम गार्ड भर्ती: कैटेगरी वाइज वैकेंसी (Bihar Home Guard Recruitment 2025: Category wise vacancy)

बिहार होम गार्ड भर्ती के कुल 15,000 पदों में से विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया गया है। जिसमें सामान्य वर्ग (UR)के लिए 6006 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)के लिए 1495 पद, अनुसूचित जाति (SC) 2399 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 159 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 2694 पद और पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 1800 पद रिजर्व हैं। वहीं महिलाओं के लिए 5094 सीटें (कुल 35% आरक्षण) आरक्षित हैं।

Bihar Home Guard Bharti Selection Process: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

बिहार होम गार्ड भर्ती सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) पर आधारित होगी। सबसे पहले बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी। इसके बाद दौड़ होगी- पुरुषों को 1600 मीटर (1.6 KM) दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि महिलाओं को 800 मीटर दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी। शारीरिक मापदंडों की जांच होगी। जिसमें पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 5.4 फीट (162.56 सेमी) होनी चाहिए। विशेष जिलों (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा) के लिए पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 5.2 फीट (157.5 सेमी) रखी गई है। महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 153 सेमी होनी चाहिए। पुरुषों की छाती 31 इंच (79 सेमी) होनी चाहिए (विशेष जिलों के लिए 30 इंच (76 सेमी))। दौड़ पास करने के बाद उम्मीदवारों को लॉन्ग जंप, हाई जंप और शॉट पुट में भी पास होना होगा। शारीरिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के एजुकेशन सर्टिफिकेट्स की जांच होगी। अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट होगा।

Bihar Home Guard Bharti Application Fee: आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (थर्ड जेंडर सहित) को 200 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क भरने होंगे।

Bihar Home Guard Recruitment How to apply: आवेदन कैसे करें?  

अगर आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें-

  • सबसे पहले बिहार होम गार्ड भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो "New Application Form" के नीचे दिए गए "Apply" बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने "Home Guard Application 2025" नाम की एक विंडो खुलेगी। यहां आपको तीन चरणों में जानकारी भरनी होगी: बेसिक डिटेल्स (व्यक्तिगत जानकारी भरें), डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करें), फॉर्म प्रिव्यू करें (सभी डिटेल्स को दोबारा चेक करें)।
  • अब यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें, जैसे कि व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और संपर्क जानकारी।
  • स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें: पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं की मार्कशीट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार ₹100 या ₹200 फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से करें।
  • सभी भरी गई जानकारी को एक बार फिर से चेक करें। कोई गलती न हो, यह सुनिश्चित करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
  • कंफर्मेशन पेज की एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Bangkok Visit: प्रधानमंत्री ने देखी थाई रामायण 'Ramakien'
Waqf Bill: “I will Resign”, Rajya Sabha में गरजते हुए Mallikarjun Kharge ने क्यों किया चैलेंज?