Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होम गार्ड को कितनी मिलेगी सैलरी, कौन-कौन से भत्ते?

Published : Apr 01, 2025, 05:20 PM IST
Bihar Home Guard Recruitment 2025

सार

Bihar Home Guard Salary 2025: बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए आवदेन करने जा रहे, तो जान लें कि सेलेक्शन के बाद बिहार होम गार्ड को कितनी सैलरी मिलती है। किस-किस तरह के भत्ते मिलते हैं। पूरी डिटेल।

Bihar Home Guard Recruitment 2025 Salary Details: बिहार होम गार्ड राज्य की कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। सरकारी विभागों की सहायता के साथ-साथ उन्हें आकर्षक सैलरी, भत्ते और कई सरकारी सुविधाएं मिलती हैं। अगर आप भी बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां आपको सैलरी, भत्ते और जिलेवार वैकेंसी की पूरी जानकारी मिलेगी। जानिए

बिहार होम गार्ड की सैलरी और भत्ते (Bihar Home Guard Salary and Allowances)

बिहार होम गार्ड को ₹5,200 का बेसिक वेतन मिलता है, जिसके साथ विभिन्न भत्तों को जोड़कर कुल सैलरी ₹20,200 तक हो सकती है। जिसमें- बेसिक सैलरी ₹5,200, अन्य भत्ते व सुविधाएं ₹15,000 तक और कुल सैलरी ₹20,200 तक होती है। सैलरी स्थान, अनुभव और ड्यूटी की जिम्मेदारियों के अनुसार बदल सकती है।

बिहार होम गार्ड को मिलने वाले सरकारी भत्ते

मेडिकल भत्ता: होम गार्ड और उनके परिवार के इलाज का खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है।

डेली ड्यूटी भत्ता: रोजमर्रा के खाने और यात्रा खर्च के लिए निर्धारित राशि दी जाती है।

यूनिफॉर्म भत्ता: वर्दी खरीदने और बनाए रखने के लिए वित्तीय सहायता।

प्रदूषण एवं जोखिम भत्ता: खतरनाक या प्रदूषित क्षेत्रों में तैनात होम गार्ड को विशेष भत्ता।

यात्रा भत्ता (TA): ड्यूटी के दौरान यात्रा खर्च की भरपाई।

अन्य विशेष भत्ते: समय-समय पर सरकार द्वारा अतिरिक्त भत्ते दिए जाते हैं।

बिहार होम गार्ड भर्ती 2025: जिलेवार वैकेंसी लिस्ट (Bihar Home Guard Recruitment 2025 District Wise Vacancy List)

बिहार में होम गार्ड पदों की भर्ती जिला स्तर पर की जाती है। नीचे जिलेवार रिक्तियों की लिस्ट दी गई है–

जिला वैकेंसी
पटना 1,479
नालंदा 812
भोजपुर 511
रोहतास 559
बक्सर 312
कैमूर 241
गया 909
नवादा361
बेतिया 311
दरभंगा 741
समस्तीपुर 731
मधुबनी 607
पूर्णिया280
कटिहार484
अररिया 122
किशनगंज 280
सहरसा 74
मोतिहारी 474
भागलपुर 666
बांका 294
मुजफ्फरपुर 296
छपरा 690
सीवान 231
गोपालगंज 395
बेगूसराय 422

बिहार होम गार्ड क्यों बनें?

बिहार होम गार्ड की नौकरी एक स्थायी सरकारी जॉब के साथ फिक्स सैलरी और भत्ते देती है। चिकित्सा और यात्रा भत्ता के रूप में आर्थिक सुरक्षा के साथ मेडिकल व ट्रैवल सुविधा मिलती है। बिना कोई लिखित परीक्षा केवल फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन होता है। साथ ही इसमें चयनित कैंडिडेट के पास करियर ग्रोथ और प्रमोशन के मौके होते हैं, जो अनुभव के आधार पर आगे बढ़ सकते हैं।

बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए कहां करें आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं। आवेदन की अंतिम लास्ट डेट 16 अप्रैल 2025 है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है