BPSC 67th Topper Aman Anand Success Story: बीपीएससी 67वीं फाइनल परीक्षा में बाढ़ के अमन आनंद ने टॉप किया है। यहां पढ़ें बीपीएससी 67वीं टॉपर अमन आनंद कौन हैं, बीपीएससी की तैयारी कैसे की। बीपीएससी 67वीं टॉपर अमन आनंद की सफलता की कहानी।
BPSC 67 Topper Aman Anand Success Story: बीपीएससी 67वीं फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। परीक्षा में कुल 799 कैंडिडेट का चयन हुआ है। इसमें अमन आनंद ने टॉप किया है। जानें बीपीएससी 67वीं फाइनल रिजल्ट में रैंक 1 पाने वाले अमन आनंद कौन हैं। बीपीएससी परीक्षा के लिए उनकी स्ट्रेटजी क्या रही।
बाढ़ के रहने वाले हैं अमन आनंद, मधुबनी में ले रहे ट्रेनिंग
बीपीएससी 67वीं फाइनल परीक्षा में टॉप करने वाले अमन आनंद बिहार के पटना जिले के बाढ़ इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद उम्मीद थी की टॉप 50 रैंक के अंदर जरूर आयेगा लेकिन रैंक 1 मिलेगा ऐसा नही सोचा था। अमन आनंद वर्तमान में मधुबनी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
स्कूलिंग दिल्ली से, ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में शुरू की तयारी
अमन आनंद के परिवार में उनके पिता, मां और एक बहन हैं। उन्होंने कॉलेज में लास्ट ईयर की पढ़ाई के दौरान प्रशासनिक सेवा में जाने की सोची और तैयारी वहीं से शुरू हुई। स्कूलिंग दिल्ली के माउंट ओलिवेट सीनियर सेकंडरी स्कूल से हुई है।
माता-पिता का सपोर्ट
अमन आनंद का कहना है कि दिल्ली में स्कूलिंग हुई लेकिन उनकी पृष्ठभूमि बिहार की है। माता-पिता ने उत्साहित किया, जो संस्कार और सपोर्ट दिया उसका नतीजा है कि आज परीक्षा में सफलता मिली।
तीन चीजें याद रखने की सलाह
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अमन आनंद कहते हैं कि तीन चीजें हमेशा याद रखने की जरूरत है। पहला हार्ड वर्क में कमी न रहने दें। दूसरा सिंसेरिटी रखें और सीरियसनेस यानी कि अपने गोल के प्रति सीरियस रहें।
डिस्ट्रक्शन खुद क क्रिएश्न
डिस्ट्रक्शन को लेकर अमन आनंद कहते हैं कि डिस्ट्रक्शन को हम खुद क्रिएट करते हैं। यानि हमारे ऊपर ही डिपेंड करता है कि आप मोबाइल, सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कैसे करते हैं। जैसे मैं अपनी बात करूं तो मैं इसे सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता हूं।
सोशियोलॉजी सब्जेक्ट से की तैयारी
सोशियोलॉजी (समाजशास्त्र) विषय के साथ बीपीएससी 67वीं परीक्षा टॉप करने वाले अमन आनंद कहते हैं कि इस सब्जेक्ट को लेकर आगे बढ़ रहे हैं तो समाजशास्त्र का सिलेबस ध्यान से पढ़ें। अदर ऑप्श्नल की तुलना में इसका सिलेबस थोड़ा छोटा है। चीजें याद करने की जरूरत ज्यादा है। थिंकर कोट याद कर लीजिए। पूरी सोसाइटी के बारे में सोचिए। ऐसा करने से आप खुद अच्छा आंसर लिख लेंगे।
सफलता का श्रेय माता-पिता को
बीपीएससी 67वीं परीक्षा टॉपर अमन आनंद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका पूरा सपोर्ट किया। रिजल्ट में सफलता के बाद वे बेहद खुश हैं।
ये भी पढ़ें