BPSC TRE 3.0 परीक्षा कल, यहां चेक करें एग्जाम डे इंपोर्टेट गाइडलाइन और डिटेल

Published : Mar 14, 2024, 01:51 PM IST
BPSC TRE 3 0 exam 2024 important instructions

सार

बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 2024 कल, 15 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम डे इंपोर्टेंट गाइडलाइन नीचे चेक करें।

BPSC TRE 3.0 Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग कल, 15 मार्च 2024 को BPSC TRE 3.0 परीक्षा 2024 आयोजित करेगा। बिहार स्कूल शिक्षक परीक्षा कल राज्य भर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे नीचे बीपीएससी की ओर से शेयर किए गए इंपोर्टेंट गाइडलाइन चेक कर सकते हैं।

बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 2024 इंपोर्टेंट गाइडलाइन

  • उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • ओएमआर आंसरशीट में क्वेश्चन बुकलेट की श्रृंखला का उल्लेख किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ओएमआर आंसरशीट में क्वेश्चन बुकलेट नंबर और रोल नंबर लिखना होगा।
  • इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रोविजनल इंट्री की अनुमति दी गई है। अभ्यर्थियों को जारी एडमिट कार्ड में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि उनकी अभ्यर्थिता पर निर्णय आयोग द्वारा उनकी पात्रता के संबंध में ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में उल्लिखित तथ्यों के आधार पर वेरिफिकेशन के बाद लिया जाएगा।
  • आवेदन में उल्लिखित तथ्य की जांच के दौरान किसी भी समय गलत पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी का एप्लीकेशन रद्द किया जा सकता है तथा उसे आयोग की इस परीक्षा अथवा इस परीक्षा सहित भविष्य की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।
  • परीक्षा केंद्र कैंपस जहां परीक्षा होनी है, में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना और उपयोग करना प्रतिबंधित है।

ये भी पढ़ें

श्लोका, राधिका के जैसी टैलेंटेड हैं, कृषा शाह अंबानी, इस कंपनी की CEO

TN TRB Recruitment 2024: 4,000 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 28 मार्च से आवेदन, उम्र सीमा 57 साल, डिटेल जानें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए