Canada Visa: अब भारतीय स्टूडेंट्स और विजिटर वीजा के लिए लग सकता है ज्यादा समय, IRCC की नई लिस्ट जारी

Published : May 09, 2025, 06:15 PM IST
Canada visa Processing Time Changed

सार

Canada Visa: कनाडा के वीजा नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है और प्रोसेसिंग टाइम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किए गए हैं। स्टूडेंट वीजा से लेकर PR तक, जानिए कितना समय लगेगा अब और क्या हैं नए अपडेट्स। कनाडा की प्लानिंग करते समय नये नियमों को ध्यान में रखें।

Canada Visa New Processing Time 2025: कनाडा में पढ़ाई, नौकरी या स्थायी रूप से बसने का सपना देख रहे लाखों भारतीयों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। कनाडा सरकार ने वीजा और इमिग्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया में लगने वाले समय की नई जानकारी जारी की है। 6 मई 2025 को Immigration, Refugees and Citizenship Canada (IRCC) द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट अपडेट में बताया गया है कि अब स्टूडेंट वीजा, विजिटर वीजा, वर्क परमिट, PR और सिटिजनशिप से जुड़ी फाइलों के निपटारे में कितना समय लग सकता है। यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब भारत से हजारों छात्र और प्रोफेशनल हर साल कनाडा का रुख करते हैं। ये नए प्रोसेसिंग टाइम्स न सिर्फ उनके लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी बेहद अहम हैं जो पारिवारिक या टूरिस्ट वीजा के जरिए कनाडा जाना चाहते हैं। IRCC द्वारा जारी यह समय सारणी पूरी तरह से अनुमान पर आधारित है, यानी यह वादा नहीं करती कि हर आवेदन तय वक्त में पूरा होगा, लेकिन यह वर्तमान वर्कलोड और संसाधनों को देखते हुए एक वास्तविक तस्वीर जरूर पेश करती है। इससे आवेदकों को तैयारी में आसानी होती है और वे अपनी योजनाएं उसी हिसाब से बना सकते हैं।

कनाडा वीजा और PR के नए प्रोसेसिंग टाइम: जानिए भारतीयों के लिए क्या है खास

स्टूडेंट वीजा लेने में लग सकते हैं दो महीने तक

अगर बात करें भारतीय छात्रों की, तो कनाडा में पढ़ाई के लिए स्टडी परमिट मिलने में अब औसतन 8 सप्ताह यानी करीब दो महीने लग सकते हैं। यह समय पहले की तुलना में कुछ स्थिर रहा है, लेकिन वीजा फाइलों की संख्या बढ़ने के साथ इसमें और देरी भी हो सकती है। इसके अलावा अमेरिका और नाइजीरिया दोनों से 5 हफ्ते, पाकिस्तान से 9 हफ्ते, और फिलीपींस से 11 हफ्ते लग रहे हैं। कनाडा के अंदर से स्टडी वीजा एक्सटेंशन करवाने में 223 दिन तक लग सकते हैं।

विजिटर वीजा के लिए भारत से 19 दिनों का इंतजार

भारत से जाने वाले पर्यटकों को अब विजिटर वीजा के लिए 19 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है। अमेरिका से अप्लाई करने पर 18 दिन, पाकिस्तान से 25 दिन और फिलीपींस से 27 दिन का समय लग रहा है। नाइजीरिया से यह समय बढ़कर 89 दिन हो गया है। अगर आप कनाडा के अंदर से वीजा बढ़वा रहे हैं तो अब 163 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है (पहले 140 दिन थे)। Super Visa के लिए प्रोसेसिंग टाइम 68 से 172 दिन के बीच है, जो लोकेशन पर निर्भर करता है।

भारत से वर्क परमिट में 18 हफ्ते तक का समय

वर्क परमिट के लिए भी भारतीय आवेदकों को पहले से ज्यादा धैर्य रखना होगा। मौजूदा समय में यह प्रक्रिया 18 हफ्ते यानी साढ़े चार महीने तक चल सकती है। वहीं अमेरिका से 17 हफ्ते, नाइजीरिया से 9 हफ्ते, पाकिस्तान से 8 हफ्ते और फिलीपींस से 7 हफ्ते लग रहे हैं।

PR कार्ड (Permanent Residency)

  • नया PR कार्ड बनने में 35 दिन लगेंगे, नवीनीकरण में पहले की तरह सिर्फ 10 दिन लगेंगे।
  • Express Entry, CEC, FSWP, PNP (Express Entry के ज़रिए): अब PR पाने में औसतन 5 महीने लग रहे हैं।
  • Non-Express Entry PNP: इस कैटेगरी में वेटिंग पीरियड बढ़कर अब 20 महीने हो गया है।
  • Quebec Skilled Workers: इनका वीजा अब औसतन 9 महीने में मिल रहा है।
  • Federal Self-Employed: इंतजार और बढ़ गया है, अब 53 महीने लग सकते हैं (पहले 50 महीने थे)।
  • Start-Up Visa: अब इसमें 41 महीने लग रहे हैं (पहले 40 महीने थे)।

Citizenship (नागरिकता)

  • नागरिकता मिलने में अब 10 महीने लग सकते हैं।
  • Renunciation यानी नागरिकता छोड़ने की प्रक्रिया 7 महीने में पूरी हो सकती है।

कनाडा वीजा के लिए अप्लाई करते समय क्या ध्यान रखें

  • अधूरे या गलत दस्तावेज वीजा प्रोसेस में सबसे बड़ी देरी की वजह बनते हैं।
  • समय पर और पूरी जानकारी के साथ आवेदन करें।
  • IRCC की वेबसाइट पर रियल टाइम अपडेट चेक करते रहें।

अगर आप 2025 में कनाडा जाने की योजना बना रहे हैं, चाहे पढ़ाई हो, नौकरी हो या स्थायी निवास तो इन नए Canada visa processing time अपडेट्स पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इससे आप बेहतर प्लानिंग कर पाएंगे और वीजा मिलने में किसी परेशानी से बच सकेंगे।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?