ICSE Board Results 2023 : आईसीएसई बोर्ड पर सबसे बड़ी अपडेट, यहां देखें रिजल्ट

Published : Apr 05, 2023, 06:06 PM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 07:34 PM IST
cbse exam

सार

इस साल आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 1.7 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं, आईएससी बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा करीब 1 लाख छात्र-छात्राओं ने दी है। 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

करियर डेस्क : अप्रैल आने के बाद ICSE बोर्ड के स्टूडेंट्स के रिजल्ट ( ICSE Board Exam Results 2023) का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया है। बिहार बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद CBSE और स्टेट बोर्ड के साथ CISCE बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी किया जाएगा। छात्र-छात्राएं यहीं से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं सीआईएससीई बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट्स

ICSE बोर्ड 2023 का रिजल्ट

इस साल आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा (ICSE Board 10th Result 2023) में 1.7 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं, आईएससी बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा (ISC Board 12th Result 2023) करीब 1 लाख छात्र-छात्राओं ने दी है। 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

ICSE बोर्ड 10th-12th रिजल्ट की डेट

हर साल ICSE बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट के आसपास ही आता है। इस बार काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE Board) की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को खत्म हो गई थीं। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त हुए हैं। अब अप्रैल का महीना चल रहा है, ऐसे में उम्मीद जताया जा रहा है कि आईसीएसई बोर्ड जल्द ही रिजल्ट घोषित कर सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

ICSE बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

  • अगर आप आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं तो रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
  • अब होमपेज पर ICSE Board 10th-12th रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रोलनंबर और बाकी डिटेल्स भरें.
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • भविष्य के लिए स्कोर कार्ड की एक फोटो कॉपी अपने पास रख लें.

इसे भी पढ़ें

UP Board Result 2023 Date : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट, यहां पढ़ें

 

CBSE Board Results 2023 : कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

 

 

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए