सही फ्रेंड सर्किल जरूरी
एक बार अक्षत ने बताया कि जब लगातार तीन बार उन्हें अफलता मिली, तब उन्हें लगा कि अब वापस जॉब पर लौट जाना चाहिए। तब उनके दोस्तों ने उन्हें समझाया और तैयारी जारी रखने की सलाह दी। अक्षत का कहना है कि अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपका फ्रेंड सर्किल जितना सही होगा, गलतियां करने का चांस उतना ही कम होगा। ऐसा ग्रुप जो आपको गलतियां करने से रोके और सही सलाह दें।