CBSE Board Exam 2024: 12वीं बोर्ड ज्योग्राफी सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम यहां चेक करें, Direct Link

Published : Oct 24, 2023, 03:36 PM ISTUpdated : Oct 25, 2023, 02:09 PM IST
cbse board exam 2024 class 12 geography sample paper

सार

CBSE Board Exam 2024: यहां कक्षा 12 भूगोल के सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम, पेपर पैटर्न पर एक नजर डालें। बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू है।

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 15 फरवरी से कक्षा 12 की फाइनल परीक्षाएं आयोजित करेगा और परीक्षाएं 10 अप्रैल तक समाप्त होने की संभावना है। बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी की हैं। छात्र इसे cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां कक्षा 12 भूगोल के सैंपल पेपर पर एक नजर डालें - पेपर पैटर्न, मार्किंग स्कीम आदि चेक करें।

CBSE Board Exam 2024 Sample paper

CBSE Board Exam 2024 Marking scheme

CBSE Board Exam 2024: 12वीं कक्षा ज्योग्राफी के एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम

  • सीबीएसई कक्षा 12 भूगोल थ्योरी पेपर के लिए अलॉट किये गये अधिकतम अंक 70 है और छात्रों को इसका उत्तर तीन घंटे में देना होता है।
  • इस क्वेश्चन पेपर में 30 क्वेश्चन हैं और सभी क्वेश्चन अनिवार्य हैं।
  • यह क्वेश्चन पेपर पांच सेक्शन में विभाजित है। सेक्शन- ए, बी, सी, डी और ई।
  • सेक्शन ए या क्वेश्चन नंबर 1 से 17 तक मल्टीपल च्वाइस टाइप के क्वेश्चन हैं जिनमें से प्रत्येक के लिए 1 अंक है।
  • सेक्शन बी में क्वेश्चन 18 और 19 हैं जो सोर्स बेस्ड क्वेश्चन हैं जिनमें से प्रत्येक के लिए 3 अंक हैं।
  • सेक्शन सी या क्वेश्चन नंबर 20 से 23 शॉर्ट आंसर टाइप के क्वेश्चन हैं जिनमें से प्रत्येक के लिए 3 अंक हैं। इन क्वेश्चनों का आंसर 80 से 100 शब्दों में लिखना है।
  • सेक्शन डी - क्वेश्चन नंबर 24 से 28 - में लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन हैं जिनमें से प्रत्येक 5 अंक का है। इन क्वेश्चनों का आंसर 120 से 150 शब्दों में लिखना होगा।
  • सेक्शन ई या क्वेश्चन नंबर 29 और 30 मैप बेस्ड क्वेश्चन हैं।

ये भी पढ़ें

IIT JAM 2024 Registration लास्ट डेट 25 अक्टूबर, jam.iitm.ac.in पर करें अप्लाई, जानें तरीका

Bank of Maharashtra Credit Officers Recruitment 2023: क्रेडिट ऑफिसर पोस्ट के लिए करें अप्लाई, वैकेंसी, चयन प्रकिया, डायरेक्ट लिंक

BSEB Bihar Board Exam 2024: मैट्रिक, इंटर डेटशीट कब आयेगा, कहां, कैसे चेक करें, लेटेस्ट अपडेट

बच्चों में इफेक्टिव स्टडी हैबिट्स डेवलप करने के 8 बेस्ट तरीके चेक करें

IGNOU December TEE 2023: लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, इस डेट तक करें अप्लाई

मुकेश अंबानी, नीता अंबानी से लेकर अनंत, ईशा और आकाश तक, कितनी है कमाई?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?
Nainital Bank Bharti 2025: 12 दिसंबर से आवेदन, जानिए PO, क्लर्क और SO के लिए योग्यता?