CBSE Class 10 Compartment Result 2025: कब आयेगा सीबीएसई 10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट? डेट-टाइम पर क्या है लेटेस्ट अपडेट

Published : Aug 05, 2025, 11:23 AM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 11:28 AM IST
CBSE Class 10 Compartment Result 2025 Date Time

सार

CBSE Class 10 Compartment Result 2025 Date Time: सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जल्द जारी होगा। जानें रिजल्ट जारी होने के बाद cbseresults.nic.in पर मार्क्स कैसे चेक करें। रिजल्ट जारी करने को लेकर लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट क्या है?

CBSE Class 10 Compartment Result 2025 Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) अब कभी भी क्लास 10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और एडमिट कार्ड में दिए गए जरूरी डिटेल्स की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के माध्यम से अपने मार्क्स चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। जानिए CBSE Class 10 Compartment Result 2025 कब आयेगा? रिजल्ट जारी करने को लेकर ऑफिशियल अपडेट्स क्या हैं।

कब आयेगा सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट? क्या है ऑफिशियल अपडेट

CBSE 10वीं सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट चेक करने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल बिल्कुल तैयार रखें। हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से रिजल्ट जारी करने की डेट-टाइम को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट अबतक जारी नहीं किया गया है। लेकिन 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 1 अगस्त को जारी कर दिया गया था, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 में शामिल छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मार्क्स चेक करने या मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए कुछ डिटेल्स की जरुरत होगी। ये डिटेल्स उनके एडमिट कार्ड में मिल जाएंगे। जिसमें रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी किए 2026 बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम, यहां से करें डाउनलोड

सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें? (How to Check CBSE 10th Supply Result)

CBSE 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एक्टिव Class 10 Supplementary Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID डालें जैसे मांगे गए जरूरी डिटेल भरें।
  • डिटेल भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- CBSE 10th Compartment Result 2025 Date: 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आएगा, कहां देखें मार्कशीट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए