CBSE 10वीं में 60% मार्क्स लाने वाली बेटियों के लिए शानदार स्कॉलरशिप, दो साल तक हर महीने मिलेंगे इतने पैसे

Published : May 09, 2025, 11:13 AM ISTUpdated : May 09, 2025, 12:05 PM IST
CBSE Single Girl Child Scholarship 2025

सार

CBSE Single Girl Child Scholarship: CBSE की 10वीं पास इकलौती बेटियों के लिए स्कॉलरशिप योजना। 60% से अधिक अंक लाने पर हर महीने ₹500 मिलेंगे। 11वीं और 12वीं में पढ़ाई जारी रखने पर दो साल तक लाभ।

CBSE Merit Scholarship Scheme 2025 for Single Girl Child: सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं। इस बीच जानिए सीबीएसई के एक शानदार स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में जो लड़कियों को दी जाती है। अगर आपकी बेटी ने CBSE बोर्ड की 10वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक मार्क्स हासिल किए हैं और वह घर में इकलौती संतान है, तो उसके लिए एक शानदार सरकारी स्कॉलरशिप स्कीम है। CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 योजना के तहत हर महीने ₹500 की राशि सीधे बैंक खाते में दी जाती है, वह भी लगातार दो साल तक। लेकिन इसके लिए एक अहम शर्त जरूर पूरी होनी चाहिए।

Single Girl Child Scholarship Eligibility: पूरी करनी होगी ये शर्तें

दरअसल, यह योजना CBSE मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के नाम से चल रही है, जिसे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया है। इस स्कीम के तहत उन छात्राओं को फायदा मिलता है जो CBSE से 10वीं पास करने के बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी किसी CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूल से ही कर रही हों।

छात्रा का परिवार में इकलौती संतान होना जरूरी

सबसे जरूरी शर्त यह है कि छात्रा परिवार में इकलौती संतान हो यानी न उसका कोई भाई हो और न ही बहन। यही वजह है कि इसका नाम “सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप” रखा गया है। यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से भी जुड़ी हुई है, जिसका उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।

NRI छात्राओं को भी मिलता है इस स्कॉलरशिप का फायदा

इस स्कॉलरशिप का फायदा सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही नहीं, बल्कि NRI (विदेश में रहने वाली भारतीय) छात्राओं को भी मिलता है। हालांकि NRI छात्राओं के लिए अलग फीस लिमिट तय की गई है।

इस स्कॉलरशिप के लिए पारिवारिक आय सीमा नहीं

इस स्कीम के तहत किसी तरह की पारिवारिक आय सीमा तय नहीं की गई है। छात्रा चाहें तो इस स्कॉलरशिप के साथ-साथ कोई और छात्रवृत्ति भी ले सकती है। बस शर्त यह है कि स्कूल की ट्यूशन फीस ₹1,500 प्रति माह से ज्यादा न हो। (NRI छात्राओं के लिए यह लिमिट ₹6,000 प्रति माह है)

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए कैसे करें आवेदन? (How to Apply CBSE Girl Child Scholarship)

सबसे पहले CBSE की आधिकारिक स्कॉलरशिप वेबसाइट पर जाना होता है। वहां “New Registration” या “Renewal” ऑप्शन में से किसी एक को चुनकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। रोल नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल भरने के बाद, स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट (जैसे एफिडेविट, स्कूल प्रिंसिपल का अंडरटेकिंग आदि) PDF फॉर्मेट में अपलोड करने होते हैं। अपलोड की गई फाइल 1 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एक बार फॉर्म भरकर सबमिट हो जाए, तो उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड रीन्यूअल का तरीका क्या है?

अगर छात्रा 11वीं में स्कॉलरशिप ले रही है, तो 12वीं में इसे रीन्यू कराना जरूरी होता है। इसके लिए रीन्यूअल फॉर्म के साथ कुछ डॉक्यूमेंट को पोस्ट के जरिए CBSE के दिल्ली स्थित कार्यालय में भेजना होता है। इसमें कक्षा 11 की मार्कशीट, स्कूल से ट्यूशन फीस की जानकारी, आधार लिंक बैंक खाता नंबर आदि जरूरी होता है।

स्कॉलरशिप का पैसा कैसे मिलेगा?

अगर सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं और शर्तें पूरी होती हैं, तो छात्रा के आधार लिंक बैंक खाते में हर महीने ₹500 ट्रांसफर किए जाते हैं। यह राशि अधिकतम दो वर्षों तक मिलती है, यानी कक्षा 11 और 12 दोनों के लिए।

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए कब से शुरू होगा आवेदन?

पिछली बार आवेदन की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2025 थी। नई आवेदन प्रक्रिया बोर्ड रिजल्ट के बाद फिर से शुरू होगी। इच्छुक छात्राएं CBSE की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करती रहें। यह योजना उन परिवारों के लिए बेहद मददगार है, जहां माता-पिता अपनी इकलौती बेटी की पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं। यह न सिर्फ आर्थिक सहायता देती है, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी को इसका लाभ मिले, तो सभी डॉक्यूमेंट समय से तैयार रखें और जैसे ही पोर्टल खुले, आवेदन जरूर करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए