CISF हेड कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 403 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 81K तक सैलरी

Published : May 21, 2025, 02:02 PM IST
CISF Head Constable Bharti 2025

सार

CISF Head Constable Recruitment 2025: CISF में हेड कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 403 पदों पर भर्ती के लिए आवदेन करने का मौका है। 12वीं पास कैंडिडेट 6 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैलरी ₹25,500 से ₹81,100 तक है।

CISF Head Constable Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और लंबे समय से किसी बेहतर मौके का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए योग्य उम्मीदवारों को ड्राइवर पदों पर सीधी नियुक्ति दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आवेदन की अंतिम तारीख 6 जून 2025 से पहले अपना फॉर्म भर दें।

CISF Head Constable Driver Vacancy 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के तहत कुल 403 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।

CISF Head Constable Driver Recruitment 2025 Eligibility: योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार ने खेल या एथलेटिक्स में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया हो, तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लेने की सलाह दी जाती है।

CISF Head Constable Salary 2025: कितनी मिलेगी सैलरी?

जो उम्मीदवार CISF हेड कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए चयनित होंगे, उन्हें पे लेवल-4 के अनुसार हर महीने ₹25,500 से ₹81,100 तक का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

CISF Head Constable Recruitment 2025 Application Process: आवेदन कैसे करें

CISF भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2025 तय की गई है, इसलिए फॉर्म भरने में देरी न करें।

CISF Head Constable Recruitment 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क

CISF Head Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने जा रहे सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 का शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां