CUET PG 2025: 13 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, Direct Link से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड, देखें एग्जाम पैटर्न समेत जरूरी डिटेल्स

Published : Mar 10, 2025, 02:01 PM IST
CUET PG 2025 Admit Card

सार

CUET PG 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। 13 मार्च से 20 मार्च की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा डिटेल्स चेक करें।

CUET PG Admit Card 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वहीं परीक्षा के बचे हुए दिनों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।। जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं इन डेट्स में होंगी, वे अपने एडमिट कार्ड बिना देर किए ऑफिशियल exam.nta.ac.in/CUET-PG/ से डाउनलोड कर लें। इस परीक्षा के जरिए देशभर के केंद्रीय और अन्य भागीदार विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन मिलता है।

कब से शुरू है CUET PG 2025 परीक्षा

CUET PG 2025 परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च के बीच कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन अलग-अलग शिफ्ट्स में होगी, जिसमें कुल 157 विषयों के लिए क्वेश्चन पेपर तैयार किए गए हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो आगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

CUET PG 2025 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

CUET PG 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर जन्म तिथि और एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप 1: सबसे पहले CUET PG 2025 की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे "Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।

स्टेप 4: सही जानकारी भरने के बाद Submit बटन दबाएं।

स्टेप 5: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 6: इसमें दी गई जानकारी जैसे फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र और अन्य डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लें।

स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

CUET PG Admit Card 2025 Direct Link

CUET PG 2025 परीक्षा का शेड्यूल

  • परीक्षा की तारीखें: 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025
  • परीक्षा मोड: कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • परीक्षा अवधि: 90 मिनट
  • कुल विषय: 157
  • शिफ्ट्स: परीक्षा तीन शिफ्ट्स में आयोजित होगी

CUET PG 2025: प्रश्नपत्र का माध्यम (Language of Paper)

इस परीक्षा में प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। हालांकि, कुछ विशेष विषयों के लिए भाषा निर्धारित की गई है। जिसमें भाषा विषयों की परीक्षा: संबंधित भाषा में होगी। M.Tech/साइंस सब्जेक्ट्स की परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी। आचार्य (Acharya) विषय संस्कृत में और हिंदू स्टडीज की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी।

CUET PG 2025 क्यों है खास?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) भारत में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए एक अनिवार्य परीक्षा बन गई है। इसे शिक्षा मंत्रालय और UGC द्वारा 2022 में लागू किया गया था। इसके जरिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत अन्य भागीदार विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पोस्टग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन मिलता है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?