CUET UG 2024 एड किये गये दो नये सब्जेक्ट, फॉर्म भर चुके कैंडिडेट भी कर सकते हैं बदलाव, जानें

Published : Mar 22, 2024, 02:36 PM IST
CUET UG 2024 nta adds two additional subjects

सार

एनटीए ने एक ऑफिशियल नोटिस के माध्यम से यह जानकारी शेयर की है कि स्किल सब्जेक्ट को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी और सीबीएसई के निर्देश के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 में दो नए विषय जोड़े गए हैं। जानिए

CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी में दो नए सब्जेक्ट जोड़े हैं- एक फैशन स्टडीज और दूसरा टूरिज्म। एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में एनटीए ने कहा कि एनईपी सिफारिशों के अनुरूप स्किल सब्जेक्ट को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी और सीबीएसई के निर्देश के अनुसार नये विषयों को जोड़ा गया है।

फॉर्म भर चुके कैंडिडेट कैसे कर सकते हैं बदलाव?

एनटीए ने नोटिस में आगे कहा कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही सीयूईटी (यूजी) 2024 के लिए अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दिया है, वे करेक्शन के दौरान इन विषयों को भी जोड़ सकते हैं। हालांकि अधिक विषयों का चयन करने के लिए उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा फीस का भुगतान करना होगा (यदि लागू हो)।

CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए 26 मार्च तक का समय

बता दें कि CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 फरवरी को शुरू हुआ और 26 मार्च को रात 11:50 बजे समाप्त होगा। करेक्शन विंडो 28 मार्च से खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार नए विषय चुन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को एनटीए वेबसाइट nta.ac.in और Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

NTA official notice check here

ये भी पढ़ें

ग्रेसिया मुनोज कौन है, जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल की दूसरी पत्नी को जानिए

दिल्ली CM बनने से पहले कैसी थी अरविंद केजरीवाल की लाइफ, एजुकेशन, करियर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?