
Delhi Government School Admission 2024: शिक्षा निदेशालय (DoE) दिल्ली आज, 8 अप्रैल को सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। चक्र 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म DoE की वेबसाइट edudel.nic.in पर दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे और आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी।
DoE की ओर से कही गई ये बात
DoE ने की ओर से कहा गया है कि यह एडमिशन प्रक्रिया केवल नए उम्मीदवारों (गैर-योजना एडमिशन) के लिए है और जो वर्तमान में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उन्हें ट्रांसफर या री एडमिशन के लिए अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा।
अलॉटमेंट लिस्ट 29 अप्रैल को
पहले सायकल के लिए अलॉटमेंट लिस्ट 29 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी और उम्मीदवारों को 30 अप्रैल से 10 मई के बीच आवंटित स्कूलों में अपने डॉक्यूमेंट्स जमा/वेरिफाइ करने होंगे। डीओई ने स्पष्ट किया है कि केवल दिल्ली में रहने वाले माता-पिता/बच्चे ही नॉन प्लान स्कीम के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6-9 में एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करते समय निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता होगी:
फॉर्म भरने में परेशानी हो तो यहां संपर्क करें
डीओई ने कहा है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सरल फॉर्मेट में डिजाइन किया गया है। इसे स्मार्ट फोन से भी भरा जा सकता है। हालांकि, यदि किसी माता-पिता को इसे भरने में सहायता की आवश्यकता है, तो वे निकटतम स्कूल में हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। डेस्क माता-पिता को ऑनलाइन फॉर्म भरने और जमा करने में भी सहायता करेगा।
आयु सीमा
उम्मीदवारों को 31 मार्च, 2024 तक निम्नलिखित आयु मानदंडों को पूरा करना होगा:
Delhi Government School Admission 2024 official notification here
बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तक के लिए एडमिशन प्रक्रिया तीन सायकल में पूरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें
बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2024 डेटशीट जारी, यहां चेक करें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi