Viral Video: जब प्रोफेसर बन गए 'स्टार परफॉर्मर', दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेयरवेल का वीडियो इंटरनेट पर छाया

Published : Apr 29, 2025, 06:52 PM ISTUpdated : Apr 29, 2025, 06:54 PM IST
Viral Video Delhi University farewell

सार

Viral Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज के फेयरवेल में प्रोफेसर्स ने अपने डांस से धूम मचा दी। छात्रों को अलविदा कहने का उनका ये अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए वायरल वीडियो।

Viral Farewell Video DU: विदाई समारोह यानी फेयरवेल का जिक्र आते ही हमारे दिमाग में छात्रों की मस्ती, इमोशनल स्पीच और कुछ रोते-हंसते पल ही आते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि इस बार स्टेज पर छात्र नहीं, बल्कि प्रोफेसर छाए रहे, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

कमला नेहरू कॉलेज के फेयरवेल की एक झलक ने जीत लिया सबका दिल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज की एक छात्रा साक्षी यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें प्रोफेसर स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अब तक आपने फेयरवेल में छात्रों को नाचते-गाते देखा होगा, लेकिन इस बार प्रोफेसर्स ने अपने अंदाज में स्टूडेंट्स को अलविदा कहने का फैसला किया। और फिर क्या था, पूरा ऑडिटोरियम तालियों और हूटिंग से गूंज उठा।

Video में दिखा DU प्रोफेसर्स का अलग ही अंदाज

इस वायरल वीडियो में प्रोफेसर एक के बाद एक हिट डांस ट्रैक्स पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। किसी ने बॉलीवुड स्टाइल में कमर मटकाई तो किसी ने अपनी सादगी में ही दिल जीत लिया। हर परफॉर्मेंस में एक बात कॉमन थी, मुस्कुराते चेहरे और छात्रों के लिए स्नेह भरा अंदाज। नीचे देखें वीडियो-

 

 

"तीन साल हमें संभालने के बाद, ये था उनका अंदाज अलविदा कहने का"

वीडियो में एक लाइन लिखी है जो हर दर्शक के चेहरे पर मुस्कान ले आई—"Our professors, after handling us for 3 years straight" यानी 'तीन साल हमें झेलने के बाद, ये था उनका अंदाज अलविदा कहने का'। ये लाइन खुद में सारी कहानी कह देती है।

कमेंट्स में झलका प्यार और पुरानी यादें

वीडियो के कमेंट सेक्शन में सिर्फ तारीफें ही तारीफें हैं। एक यूज़र ने लिखा, “पिछले साल इसी समय हम ये सब लाइव देख रहे थे, यकीन नहीं हो रहा।” वहीं एक और कमेंट आया, “इस ऑडिटोरियम को बहुत मिस कर रहा/रही हूं।” कुछ लोगों ने लिखा कि प्रोफेसर्स का ये अंदाज उन्हें हमेशा याद रहेगा।

सोशल मीडिया पर छा गया Video

इस वीडियो को न सिर्फ इंस्टाग्राम पर लाखों बार देखा गया, बल्कि कई प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया गया। स्टूडेंट्स के साथ-साथ आम लोग भी इस अनोखे पल को देखकर भावुक हो गए।

विदाई के इस अंदाज ने बना दिया प्रोफेसर्स को 'स्टार'

आमतौर पर फेयरवेल पर छात्र स्पॉटलाइट में होते हैं, लेकिन इस बार टीचर्स ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, दिल भी जीतना जानते हैं। उनके इस जिंदादिल अंदाज ने छात्रों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इस फेयरवेल ने एक बात तो साफ कर दी, विदाई सिर्फ आंखों में आंसू और फॉर्मल स्पीच तक सीमित नहीं, अगर दिल से किया जाए तो ये यादें जिंदगी भर साथ रहती हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?