
Viral Farewell Video DU: विदाई समारोह यानी फेयरवेल का जिक्र आते ही हमारे दिमाग में छात्रों की मस्ती, इमोशनल स्पीच और कुछ रोते-हंसते पल ही आते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि इस बार स्टेज पर छात्र नहीं, बल्कि प्रोफेसर छाए रहे, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज की एक छात्रा साक्षी यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें प्रोफेसर स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अब तक आपने फेयरवेल में छात्रों को नाचते-गाते देखा होगा, लेकिन इस बार प्रोफेसर्स ने अपने अंदाज में स्टूडेंट्स को अलविदा कहने का फैसला किया। और फिर क्या था, पूरा ऑडिटोरियम तालियों और हूटिंग से गूंज उठा।
इस वायरल वीडियो में प्रोफेसर एक के बाद एक हिट डांस ट्रैक्स पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। किसी ने बॉलीवुड स्टाइल में कमर मटकाई तो किसी ने अपनी सादगी में ही दिल जीत लिया। हर परफॉर्मेंस में एक बात कॉमन थी, मुस्कुराते चेहरे और छात्रों के लिए स्नेह भरा अंदाज। नीचे देखें वीडियो-
वीडियो में एक लाइन लिखी है जो हर दर्शक के चेहरे पर मुस्कान ले आई—"Our professors, after handling us for 3 years straight" यानी 'तीन साल हमें झेलने के बाद, ये था उनका अंदाज अलविदा कहने का'। ये लाइन खुद में सारी कहानी कह देती है।
वीडियो के कमेंट सेक्शन में सिर्फ तारीफें ही तारीफें हैं। एक यूज़र ने लिखा, “पिछले साल इसी समय हम ये सब लाइव देख रहे थे, यकीन नहीं हो रहा।” वहीं एक और कमेंट आया, “इस ऑडिटोरियम को बहुत मिस कर रहा/रही हूं।” कुछ लोगों ने लिखा कि प्रोफेसर्स का ये अंदाज उन्हें हमेशा याद रहेगा।
इस वीडियो को न सिर्फ इंस्टाग्राम पर लाखों बार देखा गया, बल्कि कई प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया गया। स्टूडेंट्स के साथ-साथ आम लोग भी इस अनोखे पल को देखकर भावुक हो गए।
आमतौर पर फेयरवेल पर छात्र स्पॉटलाइट में होते हैं, लेकिन इस बार टीचर्स ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, दिल भी जीतना जानते हैं। उनके इस जिंदादिल अंदाज ने छात्रों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इस फेयरवेल ने एक बात तो साफ कर दी, विदाई सिर्फ आंखों में आंसू और फॉर्मल स्पीच तक सीमित नहीं, अगर दिल से किया जाए तो ये यादें जिंदगी भर साथ रहती हैं।