DSSSB Recruitment 2024:414 फार्मासिस्ट और अन्य पदों के लिए 21 मार्च से करें अप्लाई, फीस, आवेदन का तरीका जानें

Published : Mar 11, 2024, 02:53 PM IST
DSSSB Recruitment 2024

सार

DSSSB की ओर से लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल तक है।

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली सबऑर्डिनेटर सर्विस सलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट नर्स / मिडवाइफ और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी और एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट जमा करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं।

DSSSB Recruitment 2024: वन टियर एग्जाम

डीएसएसएसबी इन पदों के लिए वन टियर एग्जाम आयोजित करेगा- लैब टेक्नीशियन (ग्रुप III), लैब तकनीशियन (ग्रुप IV), लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट (एलोपैथिक), जूनियर फार्मासिस्ट, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III सिविल), स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर, असिस्टेंट नर्स के पदों के लिए वन टियर एग्जाम आयोजित करेगा। दाई, असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर, चालक, स्टाफ कार चालक (साधारण ग्रेड), चालक (एलएमवी), स्टाफ कार चालक।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 वैकेंसी डिटेल्स

यह भर्ती अभियान 414 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। डिटेल वैकेंसी नीचे दी गई नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान करने से छूट दी गई है।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें

  • ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डिटेल अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले कर सुरक्षित रख लें।

DSSSB Recruitment 2024 detailed notification here

ये भी पढ़ें

IAS रैंक वाइज कितनी होती है सैलरी, टीना डाबी की कितनी? जानिए

NEET MDS 2024 रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम मौका, रात इतने बजे तक कर लें आवेदन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?