FMGE 2024 एग्जाम 6 जुलाई को, एनबीईएमएस ने जारी किया अलर्ट नोटिस, कहा- अभी भी तैयार किये जा रहे क्वेश्चन पेपर, मूर्ख न बनें

FMGE 2024: 6 जुलाई को आयोजित होने जा रहे एफएमजीई 2024 एग्जाम को लेकर एनबीईएमएस की ओर से अलर्ट नोटिस जारी किया गया है। कैंडिडेट से कहा गया है कि वे क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराने वाले दावों के झांसे में न आयें।

Anita Tanvi | Published : Jul 5, 2024 1:14 PM IST

FMGE 2024 एग्जाम का आयोजन 6 जुलाई को होने जा रहा है। इस बीच एनबीईएमएस ने शुक्रवार को एक इंपोर्टेंट नोटिस जारी कर कैंडिडेट्स को धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ आगाह किया है। कहा गया है कि FMGE 2024 क्वेश्चन पेपर अभी भी तैयार किए जा रहे हैं। पेपर होने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कैंडिडेट विश्वास न करें और मूर्ख न बनें। एनबीईएमएस ने चेतावनी दी कि कुछ तत्व सोशल मीडिया पर नकली प्रश्न पत्रों के साथ एफएमजीई आवेदकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने कहा है कि बेईमान तत्वों द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर 'फर्जी एफएमजीई क्वेश्चन पेपर' फैलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपरोक्त कोजेनर बड़ी धनराशि के बदले में आगामी एफएमजीई जून-2024 के लिए एफएमजीई क्वेश्चन पेपर देने का दावा कर रहे हैं।

NBEMS notice FMGE 2024 exam

Latest Videos

अभी भी तैयार किया जा रहा क्वेश्चन पेपर

नोटिस में बोर्ड की ओर से कहा गया है कि त्रूटिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्वेश्चन पेपर अभी भी तैयार किया जा रहा है। एफएमजीई जून-2024 के लिए आवेदकों को अलर्ट किया गया है कि वे ऐसे किसी भी बेईमान तत्वों के झांसे में न आयें या गुमराह न हों जो एफएमजीई उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने का दावा कर रहे हैं। 

केरल में धोखेबाजों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

बोर्ड की ओर से यह भी बताया गया है  कि केरल में धोखेबाजों के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में बताया गया है कि अराजक तत्व एफएमजीई उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी किसी भी गतिविधि में किसी भी एफएमजीई उम्मीदवार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता से बोर्ड उचित रूप से निपटेगा। सख्त कदम उठाये जायेंगे।

अच्छे मार्क्स, रैंक के लिए ईमेल या SMS नहीं करता बोर्ड

इससे पहले भी बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी किया जा चुका है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि बोर्ड अच्छे मार्क्स, रैंक हासिल करने के संबंध में उम्मीदवारों को कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किसी भी झूठे और फर्जी दावे करने वाले बेईमान एजेंटों या दलालों के बहकावे में न आएं या गुमराह न हों। बोर्ड ने यह भी कहा है कि एनबीईएमएस किसी भी उम्मीदवार को कोई फोन कॉल नहीं करता है या एनबीईएमएस द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में परीक्षा के दौरान किसी अनुचित सहायता या किसी अन्य ऐसी चीज के बारे में कोई कम्युनिकेशन नहीं की जाती है जो कानून के प्रावधानों के खिलाफ है।

6 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा

एफएमजीई 2024 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ओर से पहले ही जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा कंप्यूटर मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 6 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक है। एफएमजीई 2024 एग्जाम के लिए देश भर के 50 शहरों में 71 परीक्षा केंद्रों बनाये गये हैं।

ये भी पढ़ें

NEET PG 2024 date announced: नीट पीजी एग्जाम 11 अगस्त को दो शिफ्ट में, पिछले महीने स्थगित की गई थी परीक्षा

CTET Admit Card 2024 Out: हॉल टिकट ctet.nic.in पर जारी, Direct Link से डाउनलोड करें, परीक्षा 7 जुलाई को

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें