GATE 2025 Result Out: IIT रुड़की ने GATE 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानिए कैसे डाउनलोड करें GATE स्कोरकार्ड समेत पूरी डिटेल।
GATE 2025 Result Announced: अगर आपने GATE 2025 का एग्जाम दिया था, तो आपके लिए बड़ी खबर है। IIT रुड़की ने इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट (https://goaps.iitr.ac.in/login) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर अपने एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है। बता दें कि यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
GATE 2025 Result Direct link
कैंडिडेट अपना GATE 2025 स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई 2025 तक फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 31 मई के बाद, प्रति पेपर ₹500 शुल्क देकर स्कोरकार्ड प्राप्त किया जा सकता है।
GATE के नतीजों के बाद सफल व योग्य कैंडिडेट भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा ऑफर किए जानेवाले पीएचडी और एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे उन पीएसयू में नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जो GATE स्कोर स्वीकार करते हैं। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि GATE के लिए कोई कॉमन काउंसलिंग नहीं है और कोई भी सभी पार्टिसिपेट करने वाले संस्थानों में एक साथ आवेदन नहीं कर सकता। उम्मीदवारों को अलग-अलग संस्थानों में एडमिशन के लिए अलग-अलग अप्लाई करने होंगे।
GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) एक नेशनल लेवल एग्जाम है, जो इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज से जुड़े विषयों में उम्मीदवारों की समझ को परखने के लिए होती है। GATE 2025 का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा किया गया था। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में हुई थी। इस परीक्षा का संचालन IISc बेंगलुरु और देश के सात प्रमुख IITs (IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की) द्वारा किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB)-GATE और शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार के तहत संपन्न होती है।