GATE 2025 Result Announced: IIT रुड़की ने जारी किए नतीजे, जानिए कहां, कैसे चेक करें रिजल्ट, Direct Link

Published : Mar 19, 2025, 04:46 PM IST
GATE 2025 Result Announced

सार

GATE 2025 Result Out: IIT रुड़की ने GATE 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानिए कैसे डाउनलोड करें GATE स्कोरकार्ड समेत पूरी डिटेल।

GATE 2025 Result Announced: अगर आपने GATE 2025 का एग्जाम दिया था, तो आपके लिए बड़ी खबर है। IIT रुड़की ने इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट (https://goaps.iitr.ac.in/login) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर अपने एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है। बता दें कि यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।

GATE 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
  • GOAPS 2025 एप्लीकेशन पोर्टल लिंक खोलें।
  • अब अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
  • सबमिट करें और रिजल्ट चेक करें।

GATE 2025 Result Direct link

कब तक डाउनलोड कर सकते हैं GATE 2025 स्कोरकार्ड

कैंडिडेट अपना GATE 2025 स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई 2025 तक फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 31 मई के बाद, प्रति पेपर ₹500 शुल्क देकर स्कोरकार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

GATE स्कोर का उपयोग कहां होता है?

GATE के नतीजों के बाद सफल व योग्य कैंडिडेट भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा ऑफर किए जानेवाले पीएचडी और एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे उन पीएसयू में नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जो GATE स्कोर स्वीकार करते हैं। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि GATE के लिए कोई कॉमन काउंसलिंग नहीं है और कोई भी सभी पार्टिसिपेट करने वाले संस्थानों में एक साथ आवेदन नहीं कर सकता। उम्मीदवारों को अलग-अलग संस्थानों में एडमिशन के लिए अलग-अलग अप्लाई करने होंगे।

GATE एग्जाम क्या है?

GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) एक नेशनल लेवल एग्जाम है, जो इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज से जुड़े विषयों में उम्मीदवारों की समझ को परखने के लिए होती है। GATE 2025 का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा किया गया था। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में हुई थी। इस परीक्षा का संचालन IISc बेंगलुरु और देश के सात प्रमुख IITs (IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की) द्वारा किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB)-GATE और शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार के तहत संपन्न होती है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग