Google ने AI कर्मचारियों पर क्यों थोपे Non-Compete एग्रीमेंट? जानें क्या है यह एग्रीमेंट और क्यों उठ रहे सवाल?

Published : Apr 09, 2025, 12:31 PM ISTUpdated : Apr 09, 2025, 12:34 PM IST
Google AI Tool

सार

Google DeepMind Non Compete Agreement: गूगल का नया AI Non-Compete Agreement इन दिनों चर्चा में है और इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस एग्रीमेंट के तहत गूगल के AI एक्सपर्ट्स को नौकरी छोड़ने पर 1 साल तक कहीं और काम करने की आजादी नहीं है। जानिए 

Google AI Non-Compete Agreement: क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कंपनी आपको नौकरी से निकालकर सालभर सैलरी दे, लेकिन शर्त ये हो कि आप कहीं और जॉइन न करें? सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन गूगल ने कुछ ऐसा ही किया है और वह भी दुनिया के सबसे होनहार AI ब्रेन्स के साथ। जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस तेज हो रही है, बड़ी कंपनियां अपने सीक्रेट्स और टैलेंट को किसी भी कीमत पर बचाने में लगी हैं। इसी कड़ी में Google ने UK में अपने DeepMind AI कर्मचारियों पर Non-Compete Agreement थोप दिया है।

क्या है गूगल का Non-Compete Agreement

Google के DeepMind AI कर्मचारियों पर लगाए गए Non-Compete Agreement का मतलब है कि अगर कोई कर्मचारी नौकरी छोड़ता है, तो वह अगले 12 महीनों तक किसी कंपीटिटर AI कंपनी में काम नहीं कर सकता। इस नियम के तहत कर्मचारियों को Garden Leave दिया जाता है, जिसमें उन्हें नौकरी से तो हटा दिया जाता है, लेकिन उन्हें पूरे साल सैलरी दी जाती है, शर्त यह होती है कि वे किसी और कंपनी में जॉइन नहीं कर सकते। यानी सैलरी मिलेगी लेकिन काम करने की आजादी नहीं। गूगल का यह कदम काफी चर्चा में है और इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के VP ने सोशल मीडिया पर उठाया सवाल

Microsoft AI के वाइस प्रेसिडेंट और DeepMind के पूर्व डायरेक्टर नांडो डी फ्रेटास ने सोशल मीडिया पर गूगल की इस नीति की आलोचना की। उनका कहना है कि ये एग्रीमेंट प्रोफेशनल्स के लिए मानसिक और करियर से जुड़ी परेशानियां खड़ी कर रहे हैं।

ऐसा क्यों कर रहा है गूगल?

गूगल का कहना है कि ये कदम उनकी खास और सीक्रेट AI टेक्नोलॉजी को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। वो नहीं चाहते कि उनका कोई कर्मचारी दूसरी कंपनी में जाकर उनके प्रोजेक्ट्स की जानकारी लीक करे। मामले में एक्स-एम्प्लॉयीज का कहना है कि ये एग्रीमेंट उनकी करियर ग्रोथ रोक देता है। मानसिक तनाव और कुछ कर ना पाने की भावना भारी पड़ती है। इस वजह से कई टैलेंटेड प्रोफेशनल्स इनोवेशन से दूर हो जाते हैं।

क्या गूगल के इस कदम से AI इंडस्ट्री को नुकसान होगा?

बहुत से एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस तरह की पाबंदियां AI इंडस्ट्री की रफ्तार को धीमा कर सकती हैं। जब टैलेंट और आइडियाज का फ्री फ्लो रुकता है, तो इनोवेशन भी थमने लगता है। गूगल की ये चाल उसकी प्रोजेक्ट सिक्योरिटी के लिए तो फायदेमंद है, लेकिन इससे कर्मचारियों की आजादी और इंडस्ट्री की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए