ज्यादा काबिल बता कंपनी ने कर दिया रिजेक्ट, गूगल टेकी ने शेयर किया अपना दर्द

गूगल में काम करने वाली अनु शर्मा को स्टार्टअप ने नौकरी देने से इनकार कर दिया क्योंकि वो 'ज़्यादा काबिल' थीं। कंपनी का कहना है कि ज़्यादा काबिल लोग काम पूरा नहीं करते और नौकरी जल्दी छोड़ देते हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 19, 2024 6:27 AM IST

क्या ज़्यादा काबिल होने की वजह से आपको नौकरी नहीं मिल सकती? एक गूगल टेकी का कहना है कि उसे एक स्टार्टअप में नौकरी के लिए इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि वो उस जॉब के लिए 'ज़्यादा काबिल' थी.

दिल्ली की रहने वाली गूगल कर्मचारी अनु शर्मा ने स्क्रीनशॉट के साथ अपना अनुभव एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है. एक स्टार्टअप ने अनु की एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी. वजह बताई गई कि अनु उस जॉब के लिए ज़्यादा काबिल है, इसलिए उसे नौकरी पर नहीं रखा जा सकता.

Latest Videos

इस अनुभव पर यकीन करना मुश्किल है, ऐसा कहना है अनु का. क्या कोई ज़्यादा काबिल होने की वजह से नौकरी से रिजेक्ट हो सकता है? ये सवाल भी वो पूछती है.

कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि आपके बायोडाटा से पता चलता है कि आप हमारी ज़रूरत से ज़्यादा काबिल हैं. हमारा अनुभव है कि ज़्यादा काबिल उम्मीदवार अक्सर काम पूरा नहीं करते और नौकरी ज्वाइन करने के तुरंत बाद ही छोड़ देते हैं.

बहरहाल, नौकरी न मिलने पर इतने विस्तार से और सच्चाई के साथ जवाब मिलना आम बात नहीं है. शायद इसलिए अनु की पोस्ट पर ढेरों लोगों ने कमेंट किए.

एक यूजर ने लिखा कि उसे एक बार इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उसने एक अच्छे कॉलेज से पढ़ाई की थी. एक अन्य यूजर ने बताया कि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ है. उसे तीन बार इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि वो ज़्यादा काबिल था और उसके जल्दी नौकरी छोड़ने की संभावना थी.

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत!
धनतेरस पर क्यों करते हैं दीपदान? क्या है शुभ मुहूर्त
रसियन ने जबरदस्त अंदाज में जीता PM मोदी का दिल, गूंजा भारत माता की जय-वंदे मातरम
PM Modi Russia Visit: गीत और हाथों में तिरंगा, ऐसे हुआ PM Modi का स्वागत #Shorts
कोर्ट ने दी अनोखी सजाः देशविरोधी नारा लगाने वाले फैजान की अक्ल आ गई ठिकाने पर...