GREAT Scholarships 2026: UK में मास्टर्स के लिए 10 लाख की स्कॉलरशिप, कौन कर सकता है आवेदन?

Published : Dec 19, 2025, 08:00 AM IST

GREAT Scholarships 2026: ब्रिटिश काउंसिल ने GREAT Scholarships 2026-27 की घोषणा कर दी है। इसमें भारतीय छात्रों को यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। देखें यूनिवर्सिटी लिस्ट, कोर्स, आवेदन प्रक्रिया।

PREV
16
भारतीय छात्रों के लिए UK में मास्टर्स पढ़ने का सुनहरा मौका

अगर आप 2026 में यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। ब्रिटिश काउंसिल ने GREAT Scholarships 2026-27 (ग्रेट स्कॉलरशिप) का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत भारतीय छात्रों को यूनाइटेड किंगडम में पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई के लिए बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी। यह स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स के लिए है जो पढ़ाई में बेहतर हैं और इंटरनेशनल एक्सपोजर के साथ अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं। जानिए भारतीय छात्रों के लिए कितनी स्कॉलरशिप है और कौन-कौन सी यूनिवर्सिटीज व कोर्स में मौका मिलेगा।

26
भारतीय छात्रों के लिए कितनी स्कॉलरशिप और कितनी राशि मिलेगी?

शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए भारत के छात्रों को कुल 12 पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप दी जाएंगी। यह पहल यूके सरकार केग्रेट ब्रिटेन कैंपेन, ब्रिटिश काउंसिल और यूके की चुनिंदा यूनिवर्सिटीज के सहयोग से चलाई जा रही है। हर स्कॉलरशिप के तहत छात्र को कम से कम £10,000 (करीब 10 लाख रुपये) की राशि दी जाएगी, जो एक साल के मास्टर्स कोर्स की ट्यूशन फीस में सीधे एडजस्ट होगी।

36
किन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा मौका?

इन स्कॉलरशिप्स को यूके की कई नामी यूनिवर्सिटीज ऑफर कर रही हैं, जिनमें शामिल हैं-

  • एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय (Anglia Ruskin University)
  • ब्रिस्टल विश्वविद्यालय (University of Bristol)
  • रीडिंग विश्वविद्यालय (University of Reading)
  • सरे विश्वविद्यालय (University of Surrey)
  • डंडी विश्वविद्यालय (University of Dundee)
  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट (Queen’s University Belfast)
  • यूडब्ल्यूई ब्रिस्टल (UWE Bristol)
  • रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट (Royal College of Art)
  • नॉरविच कला विश्वविद्यालय (Norwich University of the Arts)
  • रॉयल कंजर्वेटोयर ऑफ स्कॉटलैंड (Royal Conservatoire of Scotland)
  • रॉयल नॉर्दर्न कॉलेज ऑफ म्यूजिक (Royal Northern College of Music)
  • ट्रिनिटी लेबन कंजर्वेटोयर ऑफ म्यूजिक एंड डांस (Trinity Laban Conservatoire of Music and Dance)
46
कौन-कौन से कोर्स शामिल हैं?

GREAT Scholarships के तहत कई तरह के विषयों में पढ़ाई का मौका मिलेगा, जिसकी वजह से यह स्कॉलरशिप अलग-अलग बैकग्राउंड के छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है। जैसे-

  • बिजनेस मैनेजमेंट
  • फाइनेंस और मार्केटिंग
  • साइकोलॉजी
  • STEM साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स
  • डिजाइन और ह्यूमैनिटीज
  • लॉ
  • म्यूजिक, डांस और अन्य क्रिएटिव आर्ट्स
56
मास्टर्स कोर्स के लिए भारतीय छात्र यूके को क्यों चुनते हैं?

यूके भारतीय छात्रों के बीच इसलिए भी लोकप्रिय है क्योंकि यहां मास्टर्स कोर्स सिर्फ एक साल में पूरे हो जाते हैं, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होती है। इसके अलावा यहां की डिग्रियां दुनियाभर में मान्य हैं और पढ़ाई के बाद मिलने वाला पोस्ट-स्टडी वर्क ऑप्शन छात्रों को इंटरनेशनल करियर शुरू करने का मौका देता है।

66
GREAT Scholarships 2026: आवेदन से पहले इन बातों का ध्यान रखें भारतीय छात्र
  • हर यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी और आवेदन की तारीखें अलग-अलग होती हैं।
  • छात्रों को सीधे संबंधित यूनिवर्सिटी में अप्लाई करना होगा।
  • समय पर आवेदन करना बेहद जरूरी है, क्योंकि स्कॉलरशिप की संख्या सीमित है।

2026 में विदेश खास कर यूके में पढ़ाई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह खास मौका है। इसलिए आवेदन करने से पहले जरूरी बातों का ध्यान रखें और समय रहते अप्लाई करें।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories