HTET 2023 Registration: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, डायरेक्ट लिंक, डिटेल

Published : Nov 11, 2023, 10:49 AM IST
HTET 2023 Registration

सार

HTET 2023 रजिस्ट्रेशन आज, 11 नवंबर, 2023 को समाप्त हो जाएगा। उम्मीदवार bseh.org.in पर समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

HTET 2023 Registration: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा एचटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 नवंबर, 2023 को समाप्त कर देगा। जो उम्मीदवार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तक थी, जिसे बढ़ाकर 11 नवंबर 2023 तक कर दिया गया।

परीक्षा 2 और 3 दिसंबर को

परीक्षा 2 और 3 दिसंबर, 2023 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक और लेवल 2 की परीक्षा 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

HTET 2023 आवेदन कैसे करें

  • सभी इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध HTET 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
  • अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

HTET 2023 Direct link to apply

ये भी पढ़ें

BPSC Prelims Result 2023: बिहार 69वीं इंटीग्रेटेड सीसीई के नतीजे bpsc.bih.nic.in पर जारी, डायेरक्ट लिंक

CBSE Class 12 मैथ्स स्टडी प्लान, प्रिपरेशन टिप्स, मिलेंगे पूरे नंबर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Best Law Colleges in india: देखें देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट, यहां एडमिशन मिलना मतलब करियर सेट
CLAT Result 2026 जारी, यूजी में बेंगलुरु और पीजी कैटेगरी में दिल्ली आगे, जानिए टॉप स्कोर