Heat Waves in Bihar: बिहार में गर्मी से राहत नहीं, पटना में 12वीं तक के स्कूल 28 जून तक बंद

Published : Jun 25, 2023, 11:32 AM IST
schools

सार

Heat Waves in Bihar: बिहार में गर्मी कहर ढा रही है। तेज धूप और तपिश ने जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी को देखते ही पटना में 12वीं तक के स्कूलों को 28 जून तक बंद रखने आदेश दिया गया है.  मौसम वैज्ञानिकों की माने तो सप्ताह भर बारिश के आसार नहीं हैं।

एजुकेशन डेस्क। केरल में मानसून की दस्तक के साथ यह उम्मीद जताई जा रही थी कि उत्तर भारत में भी लोगों को बारिश से राहत मिलेगाी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। खास बिहार में तो गर्मी के कारण हालात बदतर हो गए हैं। पटना में हीट वेव के कारण 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश सरकार की ओर से जारी किया गया है।

पटना में तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए बच्चों की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में शिक्षण कार्य पर रोक लगा दी है। स्कूल स्टाफ के लिए फिलहाल स्कूल को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें UP School Renovation Plan 2023 : उत्तर प्रदेश में पुराने और जर्जर स्कूलों का होगा कायाकल्प, जानें किन चीजों पर होगा फोकस

पटना में 12वीं तक के स्कूल बंद 
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया है कि जब तक गर्मी और तपिश कम नहीं हो जाती बच्चों के लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे। जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर में पड़ रही उमस भरी गर्मी के कारण 12वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधयों पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम ने यह भी आदेश दिया है कि किसी भी स्कूल ने एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी इंस्ट्रक्शन को फॉलो नहीं किया तो स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा।  

ये भी पढ़ें NEP 2020: क्या है राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जिसमें 10+2 की जगह लेगा नया फार्मेट; कैसे होगी फायदेमंद

बिहार में एक हफ्ते बारिश के आसार नहीं
सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्टडी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र न बनने के कारण क्लाइमेट में चेंज आया है। बारिश के बादल बन ही नहीं पा रहे हैं।  इस वजह से मौसम ठीक नहीं हो पा रहा है। यह भी कहा कि अभी एक सप्ताह तक बारिश की संभावना कम है। 

अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर
मौसमीय वेधशाला पूसा के सर्वे के मुताबिक तीन दिनों का औसत, अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 36.0 व 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मौसम वैज्ञानिक का यह भी कहना है कि बिहार में मॉनसून आ गया है लेकिन इस बार अच्छी बारिशके आसार कम दिख रहे हैं।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे