Indian Air Force College Admission: अपने बच्चे को एयरफोर्स ऑफिसर बनाने का है सपना? यहां कराएं एडमिशन

Published : Apr 02, 2025, 02:45 PM IST
How to Join Indian Air Force as an Officer

सार

Institute of Aerospace Medicine Admission: अपने बच्चे को एयरफोर्स ऑफिसर बनाना चाहते हैं? इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। जानिए IAM में एडमिशन का पूरा प्रोसेस और यहां से पढ़ाई करने के फायदे।

How to Join Indian Air Force as an Officer: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा एक शानदार करियर बनाए, खासकर अगर सपना अपने बच्चे को भारतीय वायुसेना में ऑफिसर बनते देखने का हो, तो इसके लिए सही कॉलेज का चुनाव बहुत जरूरी है। अगर आप भी अपने बच्चे को एयरफोर्स में ऊंचाइयों तक पहुंचते देखना चाहते हैं, तो इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भारतीय वायुसेना का एक प्रमुख संस्थान है, जहां से पढ़ाई करने के बाद सैन्य अधिकारी बनने का सपना पूरा हो सकता है।

Institute of Aerospace Medicine admission (IAM): भारतीय वायुसेना का गौरवशाली संस्थान

इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) भारतीय वायुसेना का एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है, जहां एयरोस्पेस मेडिसिन से जुड़ी पढ़ाई और रिसर्च की जाती है। इस संस्थान की स्थापना 29 मई 1957 को की गई थी। शुरुआत में इसे ‘स्कूल ऑफ एविएशन मेडिसिन’ के नाम से जाना जाता था। इसके पहले कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर आर. अरुणाचलम थे।

इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) की खास बातें

स्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) भारतीय वायुसेना का प्रमुख एयरोस्पेस मेडिकल संस्थान है। यहां सैन्य चिकित्सा अधिकारियों को एविएशन मेडिसिन में ट्रेनिंग दी जाती है। पायलट्स और एयरक्रू के लिए एयरोमेडिकल से जुड़े रिसर्च होते हैं। साथ ही यह HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के साथ एयरक्राफ्ट डिजाइनिंग और डेवलपमेंट में सहयोग करता है। अगर आपका सपना है कि आपका बच्चा भारतीय वायुसेना में एक अधिकारी बने, तो IAM एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हो सकता है।

IAM में एडमिशन के लिए योग्यता और प्रक्रिया (Eligibility for Air Force Medical Courses)

इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) में 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होती है। यहां 3 साल का एमडी (Aerospace Medicine) प्रोग्राम चलाया जाता है। एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो यहां एडमिशन पाने के लिए NEET PG परीक्षा में क्वालीफाई होना जरूरी है। साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS डिग्री और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से वैध मेडिकल रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

कैसे होता है IAM में एडमिशन? (Institute of Aerospace Medicine Admission Process)

  • सबसे पहले NEET PG एग्जाम देना होगा।
  • इसके बाद IAM की मेरिट लिस्ट में स्थान पाना जरूरी है।
  • उपलब्ध सीटों के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
  • चयनित छात्रों को IAM की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

IAM से पढ़ाई करने के फायदे

भारतीय वायुसेना में करियर बनाने का सुनहरा मौका मिलता है। एविएशन और एयरोस्पेस मेडिसिन में विशेषज्ञता मिलती है। HAL और अन्य रक्षा संगठनों में काम करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और रिसर्च और टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। अगर आप अपने बच्चे को भारतीय वायुसेना में एक सम्मानित पद पर देखना चाहते हैं, तो इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) से बेहतर कोई विकल्प नहीं। यहां से पढ़ाई करके न सिर्फ एक शानदार करियर बनाया जा सकता है, बल्कि देश की सेवा का भी अवसर मिलता है। अगर आपका सपना है कि आपका बच्चा Air Force Officer बने, तो अभी से NEET PG की तैयारी शुरू कर दें और इस शानदार अवसर का लाभ उठाएं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

AI इंजीनियर कैसे बनें, जानिए Google में कितनी मिलती है सैलरी
AI इंजीनियर कैसे बनें, जानिए Google में कितनी मिलती है सैलरी
IAS सृष्टि डबास: टैलेंट और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, देखें Photos