IBPS Advisory 2025: अब 5 लेयर की जांच से पहचाने जाएंगे फर्जी स्कोर, बिना चेतावनी रद्द होगा रिजल्ट

Published : Nov 19, 2025, 02:21 PM IST
IBPS Advisory 2025

सार

IBPS Advisory 2025: IBPS ने फर्जी या नॉन-जेन्युइन स्कोर पर सख्त गाइडलाइन जारी की है। संदिग्ध जवाब मिलने पर उम्मीदवार का स्कोर तुरंत कैंसिल किया जाएगा। गाइडलाइन में कहा गया है कि फर्जी स्कोर पाए जाने पर जारी होने के बाद भी रिजल्ट रद्द हो सकता है।

IBPS Exam Guidelines 2025: बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। IBPS यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने अब परीक्षा में नॉन-जेन्युइन स्कोर यानी गैर-ईमानदार तरीके से हासिल किए गए अंकों पर सख्ती बढ़ा दी है। कई बार देखा गया है कि कुछ उम्मीदवार गलत तरीके अपनाकर या किसी तरह की मिलभगत से अंक हासिल करते हैं, जिससे मेहनत करने वाले असली उम्मीदवारों का नुकसान होता है। इसी को रोकने के लिए IBPS ने एक नया एडवाइजरी नोट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि किस आधार पर, कैसे और क्यों किसी उम्मीदवार के स्कोर को फर्जी या संदिग्ध माना जाएगा और ऐसे मामलों में IBPS सीधे स्कोर कैंसल कर देगा, वो भी बिना किसी पूर्व सूचना के। उम्मीदवार इस नोटिस को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं।

IBPS का नया नियम: फर्जी स्कोर मिलते ही तुरंत एक्शन

IBPS ने साफ कहा है कि अब परीक्षा में पाए गए किसी भी संदिग्ध स्कोर की गहराई से जांच की जाएगी। ऐसा करने के पीछे का मकसद केवल एक ही है कि सच्चे तरीके से मेहनत करके परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कोई नुकसान न हो।

कैसे पहचान करेगा IBPS, कौन-सा स्कोर असली है और कौन-सा नहीं?

IBPS ने एक पूरी प्रोसेस तैयार की है जिसमें कई तरह के डेटा और रिपोर्ट्स को मिलाकर स्कोर की जांच की जाएगी। इसमें 5 लेयर की जांच शामिल हैं-

  • परीक्षा केंद्र से मिली रिपोर्ट्स
  • उम्मीदवारों के दिए गए जवाबों का पैटर्न
  • सवालों को कैसे और कितनी तेजी से हल किया गया
  • कहीं जवाब एक जैसे या संदिग्ध तरीके से तो नहीं दिए गए
  • किसी तरह की अनियमितता या गलत व्यवहार से जुड़ी रिपोर्ट
  • इन सब बातों के आधार पर IBPS यह तय करेगा कि किसी उम्मीदवार का स्कोर जेन्युइन है या नहीं।

IBPS को स्कोर फर्जी लगा तो सीधा कैंसिल

अगर जांच में किसी उम्मीदवार का स्कोर नॉन-जेन्युइन पाया गया, तो IBPS बिना देर किए उसका स्कोर कैंसिल कर देगा। ऐसे उम्मीदवार का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा, क्योंकि उनके जवाब वैध नहीं माने जाएंगे।

फर्जी हुआ तो रिजल्ट के बाद भी रद्द हो सकता है IBPS स्कोर

सबसे बड़ी बात यह है कि IBPS ने कहा है, अगर बाद में कोई नई जानकारी मिलती है या दोबारा विश्लेषण में स्कोर फर्जी लगता है, तो रिजल्ट जारी होने के बाद भी उम्मीदवार का स्कोर रद्द किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में IBPS संबंधित विभाग या बैंक को भी इसकी जानकारी देगा।

ये भी पढ़ें- BPSC Prelims Result 2025 Out: 71वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, यहां से देखें अपना रोल नंबर 

IBPS कैंडिडेट क्या करें?

IBPS की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद अब कैंडिडेट किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें-

  • परीक्षा खुद से दें।
  • किसी तरह की गलत प्रैक्टिस से बचें।
  • परीक्षा के दौरान मिली किसी भी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत शेयर करें
  • किसी भी तरह की मिलभगत या चीटिंग से दूर रहें, क्योंकि पकड़े जाने पर सीधे स्कोर कैंसिल होगा।

उम्मीदवार इस पूरे एडवाइजरी की डिटेल्स IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं। एडवाइजरी लिंक नीचे भी दिया गया है।

IBPS Official Advisory 2025 Here

ये भी पढ़ें- SBI PO Interview Call Letter 2025 जारी, इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से करें डाउनलोड

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई