
ICAI CA Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई 2025 में हुई CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने वाला है। जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ICAI CA Result 2025 की घोषणा 6 जुलाई को होगी। जिन छात्रों ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था, वे अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट्स icai.nic.in पर चेक कर सकेंगे। जानिए 6 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा कितने बजे होगी और रिजल्ट कहां-कैसे चेक करें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार CA Final और Intermediate का रिजल्ट 6 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे जारी होगा। जबकि CA Foundation का रिजल्ट 6 जुलाई को ही शाम 5 बजे आयेगा।
ICAI CA Result 2025 जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं-
क्वालिफाई करने के लिए छात्रों को हर पेपर में कम से कम 40% अंक होना जरूरी है। हर ग्रुप में कुल मिलाकर 50% मार्क्स होना अनिवार्य है। जो छात्र इन मानकों को पूरा करते हैं, वही CA मई 2025 एग्जाम को पास कर पाएंगे।
ICAI CA Result 2025 का महत्व सिर्फ परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है। जिन छात्रों का चयन होगा, वे ICAI द्वारा आयोजित अगस्त-सितंबर 2025 की प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा ले सकेंगे। प्लेसमेंट रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2025 से शुरू है। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2025 तक है।