IDBI Bank recruitment 2025: IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य कैंडिडेट idbibank.in पर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, आवेदन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल यहां चेक करें।
IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड O) के 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर विजिट करें।
IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2025: भर्ती से जुड़ी अहम बातें
कुल पद: 650
संस्थान: IDBI बैंक
कोर्स: PGDBF (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस)
शिक्षण संस्थान: मणिपाल एकेडमी ऑफ BFSI, बेंगलुरु और NEIPL, ग्रेटर नोएडा
आवेदन शुल्क (IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2025 Fees)
सामान्य/OBC/EWS- 1050 रुपए
SC/ST/PWD- 250 रुपए
फीस पेमेंट मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट आदि के जरिए शुल्क जमा किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण: यह भर्ती PGDBF कोर्स के तहत की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को बैंकिंग ट्रेनिंग पूरी करनी होगी, जिसके बाद उनकी नियुक्ति IDBI बैंक में की जाएगी।