IIM लखनऊ से करें सस्टेनेबल मैनेजमेंट में पीजी, कोर्स की खासियत, प्लेसमेंट समेत डिटेल चेक करें

भारतीय मैनेजमेंट संस्थान लखनऊ सस्टेनेबल मैनेजमेंट (पीजीपी-एसएम) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ऑफर कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक स्थायी समाज की दिशा में योगदान करने के लिए स्किल्ड मैनेजर्स को डेवलप करना है। जानें इसके बारे में डिटेल।

Anita Tanvi | Published : Nov 6, 2023 4:32 AM IST / Updated: Nov 06 2023, 10:09 AM IST

भारतीय मैनेजमेंट संस्थान लखनऊ का लक्ष्य अपने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सस्टेनेबल मैनेजमेंट (पीजीपी-एसएम) के माध्यम से इकोनॉमिक, सोशल और एनवायरमेंटल इशूज पर समग्र दृष्टिकोण के साथ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को डेवलप करना है।

पीजीपी-एसएम कोर्स

जेनरल मैनेजमेंट कोर्सेज की पेशकश के अलावा पीजीपी-एसएम का कोर्स सस्टेनेबल मैनेजमेंट, सस्टेनेबिलिटी मेजरमेंट और रिपोर्टिंग, सिस्टम थिंगिंग, लाइफसायकल मैनेजमेंट, स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट और पब्लिक पॉलिसी के सिद्धांतों पर विशेष कोर्स प्रदान करता है। कार्यक्रम प्रोफेसनल्स को इन स्थिरता चुनौतियों की निरंतर विकसित और इंटरैक्टिव नेचर को समझने और इंटीग्रेटेड, ओवरऑल सोल्युशन पेश करने में सक्षम बनाता है।

स्किल्ड मैनेजर्स को डेवलप करना है उद्देश्य

आईआईएम लखनऊ की निदेशक प्रोफेसर अर्चना शुक्ला के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक स्थायी समाज की दिशा में योगदान करने के लिए स्किल्ड मैनेजर्स को डेवलप करना है। आईआईएम लखनऊ के अनुसार इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं:

केस स्टडी मेथड

पीजीपी-एसएम कोर्स व्यापक केस स्टडी डिस्कशन, प्रेजेंटेशन और रोल प्ले के माध्यम से सीखने पर जोर देता है, जिससे कक्षाओं के भीतर एक इंटरैक्टिव शिक्षण वातावरण तैयार होता है।

इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम

कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में छात्रों को विश्व-प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों जैसे कोपेनहेगन बिजनेस स्कूल (डेनमार्क), लिनिअस विश्वविद्यालय (स्वीडन), मास्ट्रिच विश्वविद्यालय (नीदरलैंड) के वैश्विक अग्रदूतों के साथ-साथ संगठनों का दौरा कराया जाता है। जैसे IKEA, VOLVO, इलेक्ट्रोलक्स और जाइलम।

इंडस्ट्रीज के साथ इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट्स

आईआईएम लखनऊ का इंडस्ट्रीज के साथ मजबूत जुड़ाव है। यह कार्यक्रम 9 महीने लंबी इंटीग्रेटेड लाइव प्रोजेक्ट प्रदान करता है जो छात्रों को प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस और फील्ड में कक्षा की सीख को लागू करने का अवसर प्रदान करता है।

बैच डायवर्सिटी

पीजीपी-एसएम में आईटी, कैमिकल, कंस्ट्रक्शन, बिजली, फैशन, चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्रों जैसे विविध पृष्ठभूमि के प्रोफेशनल्स हैं।

प्लेसमेंट

पीजीपी-एसएम, अध्यक्ष, प्रोफेसर आशीष अग्रवाल के अनुसार मैकिन्से, एक्सेंचर, ईएंडवाई, केपीएमजी और पीडब्ल्यूसी जैसी टॉप काउंसलिंग कंपनिया, अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ यहां के छात्रों को एवरेज 30 लाख तक के वेतन पर नियुक्त करती हैं। 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें

कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच दिला सकती है करोड़ों के पैकेज,मार्क्स कितने?

बिना कोचिंग 2 बार क्रैक की UPSC, सबसे कम उम्र की IPS और फिर IAS बनी

Share this article
click me!