CAT 2025: IIM से पढ़ाई के बाद कितना मिलता है पैकेज?

Published : Aug 23, 2025, 02:01 PM IST

IIM Placement Packages: कैट 2025 कैंडिडेट के लिए बड़ी खबर है। गुवाहाटी में नया IIM खुलने जा रहा है, जहां एडमिशन इसी साल से शुरू होंगे। इस बीच जानिए देश में कुल कितने IIM हैं, एडमिशन प्रोसेस क्या है और IIM से पढ़ाई करने के बाद कितना पैकेज मिलता है।

PREV
15
IIM में एडमिशन पाना हर मैनेजमेंट स्टूडेंट्स का सपना

भारत में मैनेजमेंट स्टडीज (Management Studies) के लिए IIM यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को सबसे बेस्ट माना जाता है। देश के अलग-अलग शहरों में फैले ये टॉप इंस्टीट्यूट्स लाखों मैनेजमेंट स्टूडेंट्स का सपना होते हैं। IIM से एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स न सिर्फ देश में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी शानदार पैकेज पाते हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि देश में एक और नया IIM खुलने जा रहा है। यह गुवाहाटी में खुलेगा और इसका नाम IIM गुवाहाटी होगा। खास बात यह है कि इस साल से एडमिशन भी शुरू कर दिए जाएंगे। यानी जिन स्टूडेंट्स ने CAT 2025 की तैयारी की है, उनके लिए यह एक और नया ऑप्शन होगा।

25
देशभर में कितने IIM हैं?

फिलहाल देश में कुल 20 IIM हैं। इनमें से IIM अहमदाबाद सबसे पुराना और मशहूर संस्थान है। इसके अलावा IIM बैंगलोर, IIM कोलकाता, IIM लखनऊ और IIM कोझिकोड भी टॉप रैंकिंग वाले इंस्टीट्यूट्स में गिने जाते हैं। इन IIM में एमबीए (MBA), पीजीडीएम (PGDM), एग्जिक्यूटिव एमबीए और पीएचडी तक के कोर्स कराए जाते हैं। साथ ही कई शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट और ऑनलाइन प्रोग्राम भी यहां उपलब्ध हैं।

35
IIM से पढ़ाई करने के बाद कितना पैकेज मिलता है?

हर साल IIM का प्लेसमेंट रिपोर्ट काफी चर्चा में रहता है। इस साल के आंकड़ों की बात करें, तो IIM अहमदाबाद का एवरेज पैकेज 34.45 रुपए लाख प्रति वर्ष रहा, जबकि सबसे ज्यादा पैकेज 1.46 करोड़ प्रति वर्ष का मिला। IIM बैंगलोर में एवरेज पैकेज 34.88 लाख रुपए और सबसे ज्यादा पैकेज 1.15 करोड़ प्रति वर्ष का रहा। वहीं IIM कोलकाता में 2023 के दौरान औसत पैकेज 35.07 लाख और हाईएस्ट पैकेज 1.15 करोड़ तक पहुंचा।

45
क्या CAT के बिना भी IIM में एडमिशन होता है?

IIM का रेगुलर MBA कोर्स केवल CAT स्कोर पर ही मिलता है। CAT रिजल्ट आने के बाद हर IIM अपनी-अपनी कटऑफ जारी करता है और फिर इंटरव्यू व ग्रुप डिस्कशन के बाद ही एडमिशन फाइनल होता है। लेकिन IIM के Executive MBA प्रोग्राम जैसे PGPX, EPGP, IPMX में CAT की बजाय GMAT या GRE स्कोर से एडमिशन मिलता है। यहां खास बात यह है कि जिन कैंडिडेट्स के पास 5 साल से ज्यादा का वर्क एक्सपीरियंस होता है, उन्हें CAT देने की जरूरत नहीं होती। ऐसे उम्मीदवारों को GMAT स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन मिल जाता है।

55
IIM के किन कोर्सेस में मिलता है डायरेक्ट एडमिशन?

IIM में कुछ शॉर्ट-टर्म और सर्टिफिकेट कोर्स जैसे लीडरशिप, डाटा एनालिस्ट, मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में न तो CAT और न ही GMAT की जरूरत पड़ती है। इन कोर्सेस में सीधे आवेदन किया जा सकता है। पूरी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को IIMs की ऑफिशियल वेबसाइट देखनी चाहिए।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories