IIT दिल्ली में इंग्लिश इंस्ट्रक्टर बनने का सुनहरा मौका! 75,000+ सैलरी

Published : Nov 16, 2024, 04:43 PM ISTUpdated : Nov 16, 2024, 04:52 PM IST
IIT Delhi English Language Instructor Recruitment 2024

सार

IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती शुरू! 75,000 रुपये प्रति माह वेतन और HRA का लाभ। 26 नवंबर तक करें आवेदन।

IIT Delhi English Language Instructors Vacancy: अगर आप इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के तौर पर IIT दिल्ली में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है! भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के पद पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। IIT दिल्ली की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरकर आप इस पद के लिए अपना अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म पाने के लिए आपको IIT दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट https://home.iitd.ac.in/jobs-iitd/index.php पर जाना होगा- IIT Delhi Faculty Positions, जहां आपको "Faculty Positions" सेक्शन में यह फॉर्म मिलेगा।

एप्लीकेशन फॉर्मे के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अटैच करना न भूलें

ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियां (Self-attested copies) भी संलग्न करनी होंगी। इसके बाद, एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और साइन करके IIT दिल्ली के दिए गए पते पर भेजना होगा, ताकि यह आवेदन 26 नवंबर तक पहुंच जाए।

IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के लिए सैलरी

सैलरी की बात करें तो, चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 75,000 रुपये का एकमुश्त वेतन मिलेगा, साथ ही 27 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी मिलेगा। यानी, कुल मिलाकर वेतन पैकेज काफी आकर्षक है।

योग्यता– क्या चाहिए?

  • इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी:
  • PhD (इंग्लिश या संबंधित विषयों में)
  • MA in English (या संबंधित विषय में) और उसमें फर्स्ट डिवीजन के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।

पद की अवधि और विस्तार

यह पद एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगा और इसे तीन और सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है, यानी आपको मौका मिलेगा अपने कार्यकाल को और बढ़ाने का।

IIT दिल्ली भर्ती 2024: पदों की संख्या

  • अनारक्षित (Unreserved): 4 पद
  • OBC (Other Backward Classes): 1 पद
  • ST (Scheduled Tribes): 1 पद
  • EWS (Economically Weaker Sections): 1 पद

उम्र की सीमा

उम्र की सीमा 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि, OBC-NCL उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 3 साल और ST उम्मीदवारों के लिए 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है।

चयन प्रक्रिया

आईआईटी दिल्ली के मुताबिक, यदि आवश्यकता पाई जाती है तो उम्मीदवारों के चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इसके बाद, सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। केवल आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना उम्मीदवार को इंटरव्यू तक पहुंचने का अधिकार नहीं देता। तो, अगर आप इस शानदार अवसर को हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं, तो IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर बनने के लिए समय रहते आवेदन करें!

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी है टैलेंट का पिटारा, एक से बढ़कर एक हुनर

10वीं से UPSC टॉपर तक: टीना डाबी के स्कोर जानें!

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?